प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम धामी को दी शाबासी
उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड दौरे पर आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपा गये। प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड की समृद्धि के लिए धामी सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और सीएम धामी को शाबासी दी। मुखवा- हर्षिल आगमन पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को मुखवा मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। प्रधानमंत्री ने इस यात्रा के दौरान पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के उद्देश्य से आयोजित उत्तराखण्ड विंटर टूरिज्म प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस प्रदर्शनी में प्रदेश के विविध पर्यटन स्थलों, साहसिक खेलों, धार्मिक स्थलों, लोक संस्कृति, पारंपरिक व्यंजन और हस्तशिल्प को आकर्षक रूप से प्रदर्शित किया गया। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से राज्य में विंटर टूरिज्म को एक नई पहचान मिलेगी और यह क्षेत्र राज्य की आर्थिक उन्नति, सांस्कृतिक संरक्षण और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा