सिडकुल की फैक्ट्री में इनकम टैक्स का छापा

0

रूद्रपुर। सिडकुल स्थित रामा पैनल्स फैक्ट्री में मंगलवार को इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। छापेमारी से फैक्ट्री में हड़कम्प मच रहा। सुबह से ही इनकम टैक्स की टीम फैक्ट्री के भीतर जांच में जुटी है। इस दौरान फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ के साथ ही कम्प्यूटर और दस्तावेज भी खंगाले गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली से आयी इनकम टैक्स की टीम ने मंगलवार प्रातः सिडकुल के सैक्टर 9 स्थित रामा पैनल्स प्राईवेट लिमिटेड फैक्ट्री में अचानक छापा मारा। अचानक हुई छापेमारी से फैक्ट्री में हड़कम्प मच गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी फैक्ट्री के बाहर मौजूद रही। छापेमारी के दौरान किसी को फैक्ट्री के अंदर नहीं जाने दिया गया और फैक्ट्री के भीतर जो अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे, उन्हें भी बाहर आने की इजाजत नहीं दी गयी। बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स विभाग की टीम ने फैक्ट्री के अधिकारियों कर्मचारियों से जरूरी पूछताछ की और कम्प्यूटर सहित अन्य दस्तावेज भी खंगाले। बताया जाता है कि इनकम टैक्स को फैक्ट्र में हुई लकड़ी की खरीद फरोख्त में करोड़ों के टैक्स चोरी की गोपनीय सूचना मिलती थी जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गयी है। समाचार लिखे जाने तक फैक्ट्री के भीतर इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.