सुपारी किलर को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
हरिद्वार (उद संवाददाता)। देर रात बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए रूड़की अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गये आरोपी ने 19 फरवरी को मंगलौर क्षेत्र में अंकित नाम के युवक को मौत के घाट उतारा था।पुलिस के अनुसार कोतवाली मंगलोर क्षेत्र के अंतर्गत ताशीपुर पुल से आगे नहर पटरी पर पुलिस की चेकिंग करते देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। बदमाश की पहचान कुरूडी मंगलौर निवासी रोहित कुमार पुत्र मांगे राम के रूप में हुई है।आरोपी ने 19 फरवरी को मंगलौर क्षेत्र में अंकित नाम के युवक को मारने के लिए 4 लाख की सुपारी ली थी।चार लाख की सुपारी मिलने पर रोहित ने अपने साथी विक्की उर्फ विकास, दीपांशु, रिहान उर्फ अमन के साथ मिलकर 19फरवरी 2025 को अंकित की हत्या की थी। अंकित हत्याकाण्ड में अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस टीम ने रोहित के कब्जे से एक देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया। रोहित अपने अन्य साथियों के साथ इससे पहले भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है और अभी कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से छुट कर आया था।