‘देसी-पहाड़ी’ विवाद पर सीएम धामी का बड़ा बयान: मंत्री हो या कोई भी विधायक किसी को बख्शा नहीं जाएगा
देहरादून। विधानसभा में शुरू हुआ ‘देसी-पहाड़ी’ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बड़ी चेतावनी दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की एकता से खिलवाड़ करने वाला चाहे कोई भी क्यों ना हो उसे माफ नहीं किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की एकता से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी मंत्री, सांसद या विधायक को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि देवभूमि को लेकर दिए भड़काऊ बयानों पर एक्शन लिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त लहजे में कहा कि सभी प्रकार के भड़काऊ बयानों को गंभीरता से लिया जाएगा। उत्तराखंड की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। मंत्री हो या कोई भी विधायक किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। चर्चा यह भी है कि सरकार कैबिनेट मंत्री प्रेमचद अग्रवाल की मंत्री पद से छुट्टी भी कर सकती है। सीएम धामी के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि सरकार पहाड़ी-देसी विवाद को और अधिक भड़कने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने की तैयारी में है। वहीं खुद को ठेट पहाड़ी होने का दावा करते हुए कई भाजपा नेता बयानबाजी भी कर रहे है। जबकि खुद स्पीकर ऋतु खंडूरी भी अपनी मीडिया से बातचीत में खुद को खंाटी उत्तराखंडी और पहाड़ी बता रही है। वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के बयान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह पहाड़ी और बाहरी लोगों के उत्तराखंड में कई वर्षों पूर्व बसने की बात कर रहे है। वह उनियाल लोगों को बिहार से आये हुए बता रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जरिये कई लोग भी पहाड़ी देश विवाद को तूल दे रहे है। जबकि इस संवेदनशील मुद्दे का हल नहीं निकाला जा रहा है। आखिर अब धामी सरकार एक्शन में आ गई है। सीएम धामी ने कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। सदन में संसदीय कार्यमंत्री का कांग्रेस विधायक पर शराब पीकर आने का अरोप लगाना और फिर पहाड़ी देशी विवाद पर जुबान फिसलने के बाद खड़ा हुआ विवाद चरम पर है। विपक्षी दल कांग्रेस पूरी तरह से भाजपा सरकार पर हमलावर हो चुकी है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान के मामले में उन्हें दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। राज्य में कुछ लोगों द्वारा जिस तरह का वातावरण बनाया जा रहा है, उसे किसी रूप में उचित नहीं कहा जा सकता। हमने कांग्रेस नेताओं से भी संवेदनशील मुद्दे पर बयानबाजी न करने की आग्रह किया है।