उनियाल लोग बिहार से आए हैं…! अब सोशल मीडिया पर मंत्री सुबोध उनियाल का पुराना वीडियो वायरल

0

उत्तराखंड के मूल निवासियों के मुद्दे पर मंत्री और भाजपा विधायक विनोद चमोली आमने-सामने, कांग्रेस ने भी मौका देखकर लगाया चौका
देहरादून। हाल ही में संपन्न उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सदन में दिए गए एक वक्तव्य के बाद समूचे उत्तराखंड में गरमाई क्षेत्रवाद की सियासत ठंडी पड़ने का नाम नहीं ले रही है। सत्ता पक्ष के राजनीतिक योद्धा जहां क्षेत्रवाद के वाकयुद्ध में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी मौका देखकर चौका मारने से बिल्कुल भी नहीं चूक रही है।कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा मां गंगा के समक्ष सदन में दिए गए अपने वक्तव्य पर पश्चाताप करने के बाद, ऐसा लग रहा था कि मंत्री के वक्तव्य से उत्तराखंड़ियों में उपजी नाराजगी अब दूर हो जाएगी और सोशल मीडिया पर उनकी निंदा का दौर समाप्त हो जाएगा, लेकिन राज्य सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने से सुबह की सियासत में क्षेत्रवाद पर छिड़ा वाकयुद्ध अब और भी गहरा गया है। वायरल वीडियो में मंत्री सुबोध उनियाल कहते सुने जा रहे हैं कि उनियाल लोग बिहार से आए हैं और कई अन्य जातियां राजस्थान, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से उत्तराखंड में आई हैं। उनके अनुसार जनजातीय लोग ही उत्तराखंड के मूल निवासी हैं ,बाकी सात से आठ सौ साल पहले दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में आकर बसे हैं । उधर अपनी पार्टी की सरकार के मंत्री सुबोध उनियाल के बयान से इतर भाजपा विधायक विनोद चमोली का भी एक वीडियो सार्वजनिक हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह कहीं बाहर से नहीं आए। वायरल वीडियो में भाजपा विधायक विनोद चमोली कह रहे हैं, मैं कहीं से नहीं आया हूं।मैं खांटी उत्तराखंडी हूं। मैं ठेठ पहाड़ी हूं। पहाड़ी था, पहाड़ी रहूंगा और मरुंगा भी पहाड़ी। कौन क्या बोलता है, यह उनका सब्जेक्ट है। वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने सुबोध उनियाल के इस बयान को लेकर निशाना साधा है। पार्टी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि मंत्री सुबोध का सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है ,वह ऋषिकेश नगर निगम में महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के दौरान का है। इसमें सुबोध उनियाल कह रहे हैं कि राज्य में सभी लोग दूसरे राज्यों से आकर बसे हैं ।कांग्रेस प्रवक्ता ने तंज करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा सदन के अंदर जो कहा है, उन्हें वैसा कहने की शिक्षा कहां से मिली है ? इसका खुलासा अब हुआ है। कांग्रेस नेता ने भाजपा नेताओं के बयानों को पहाड़ विरोधी मानसिकता बताते हुए कहा कि आपके पुरखे बिहार के हैं, तो आप वहां जाकर वहां के संसाधनों पर हक जमाएं और राजनीति भी वहीं जाकर करें। दूसरी ओर अपने वक्तव्य से इस तमाम बहस को जन्म देने वाले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का महाशिवरात्रि के अवसर पर सोशल मीडिया में एक अलग ही तरह का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रहे हैं कि कोई तो अवतरित होगा, जो भगवान भोले की तरह जहर पिएगा और इस वातावरण को ठीक करेगा। वीडियो में अग्रवाल कह रहे हैं, मैं तो एक ही बात कहता हूं कि भगवान भोलेनाथ को नीलकंठ भी कहते हैं, जिन्होंने जहर पिया था। आज इस प्रकार जो वातावरण पैदा कर रहे हैं, भगवान भोले के रूप में कोई तो अवतरित होगा, जो जहर पिएगा और इस वातावरण को ठीक करेगा। उन्होंने आगे कहा है कि मैं सभी से अपील कर रहा हूं कि आइए, हम उत्तराखंड के विकास के लिए आगे बढ़ें। हम उत्तराखंड के लिए वातावरण बनाएं। हम इसे दूषित करने या जहर फैलाने का प्रयास न करें। यह उत्तराखंड बहुत खूबसूरत है। बहुत शहादत के बाद बना है।इस प्रकार का वातावरण न बनाइए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.