हल्द्वानी स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया: गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए भी जोरदार तैयारियां
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन की तैयारियां पूरी हो गयी हैं। समापन समारोह के लिए गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। साथ ही समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए भी जोरदार तैयारियां की गयी है। गृहमंत्री को दोपहर बाद समापन समारोह में पहुंचना है। गृहमंत्री के आगमन को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है। स्टेडियम के आस पास चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात है। समापन समारोह के लिए कई वीआईपी मेहमान हल्द्वानी पहुंच चुके हैं। बता दें 17 दिनों से चल रही राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आज समापन होना है। समापन समारोह की तैयारियां पिछले कई दिनों से की जा रही थी। समापन समारोह के लिए स्टेडियम को भव्य तरीके से सजाया गया है। साथ ही सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। समापन समारोह के लिए सुबह से ही स्टेडियम में लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। दोपहर तक हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम पहुंच गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर बाद 3ः10 बजे बरेली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 3ः40 बजे हल्द्वानी के आर्मी हेलिपैड पहुंचेंगे। यहां से गृहमंत्री कार से 4बजे अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंचकर 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। शाम 5ः25 बजे गृहमंत्री का गौलापार हेलिपैड से बरेली एयरपोर्ट के लिए लौटने का कार्यक्रम है। भारी भीड़ जुटने की संभावनाओं को देखते हुए शहर में यातायात भी डायवर्ट किया गया है। आमंत्रित लोगों के लिए शटल सेवा तीन स्थानों से चलाई गयी है। एक शटल सेवा हल्द्वानी के डिग्री कॉलेज के पीछे एमबी इंटर कॉलेज मैदान से जबकि दूसरी शटल सेवा गौला रोखड़ आरटीओ फिटनेस सेंटर गोला पुल के नजदीक पुराने स्लाटर हाउस के बगल से चलाई गयी है।