ऊधमसिंहनगर कांग्रेस में एक बार फिर फूटने लगी गुटबाजी : जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने बेहड़ पर तीखा प्रहार
रूद्रपुर। निकाय चुनाव में करारी हार के बाद ऊधमसिंहनगर कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी फूटने लगी है। पहले पार्टी संगठन पर कांग्रेस प्रत्याशियों को हराने का आरोप लगाया गया वहीं अब जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने भी मोर्चा खोल दिया है। निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार की रार अभी खत्म होने का नाम नही ले रही। आज कांग्रेस जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ पर तीखा प्रहार करते हुये कहा कि उन्हे अपना कार्यक्षेत्र किच्छा विधानसभा में ज्यादा ध्यान देना चाहिय। रूद्रपुर में कांग्रेस संगठन पर आरोप नही लगाने चाहिए। चुनाव के बाद किच्छा विधायक द्वारा की गई समीक्षा बैठक पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुये कहा कि उक्त समीक्षा बेठक में पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव हरवाने वाले ही लोग मौजूद थे। श्री गाबा ने कहा कि मै मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा और उनके परिजनों को सबसे पहले धन्यवाद देते हूॅ जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ एकजुट होकर चुनाव लड़ाया गया वह काफी सराहनीय है। श्री गाबा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि निकाय चुनाव में हार के बाद मेयर के कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेड़ा के फार्म हाउस पर आयोजित समीक्षा बैठक में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने संगठन पर पार्टी प्रत्याशियों को पराजित करने का आरोप लगाते प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग करते हुये संगठन को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया गया। श्री गाबा ने कहा कि कांग्रेस संगठन ने मेयर सहित पार्षद पद पर सभी प्रत्याशियों को एकजुट होकर चुनाव लड़ाया, यहां तक कि मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा के चुनाव प्रचार में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता दिन-रात जुटे रहें उन्होंने कहा कि किच्छा विधाायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता तिलक राज बेहड़ के पास उन्होंने स्वयं मोहन खेड़ा को यह कहकर भेजा था कि संगठन के प्रति जो गलत फहमियां है। उनको दूर करने का प्रयास करे ताकि और संगठित होकर निकाय चुनाव लड़ाया जा सके। श्री गाबा ने कहा कि विधायक बेहड़ जिन जनसभाओं में चुनाव प्रचार के लिये गये वहां संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को नही बुलाया गया। जिससे साफ जाहिर है कि वह पार्टी को दा फाड़ करने में जुटे हुये थे। उन्होंने कहा कि श्री बेहड़ अपने हिसाब से संगठन चलाने की मंशा धाारण किये हुये है जिसे वह कभी पूरा नही होने देंगे। श्री गाबा ने कहा कि बेहड़ संगठन के पदाधिाकारियों को बदलने के लिये मुंगेरी लाल का सपना देख रहे है जो कभी पूरा नही हो पायेगा। उन्होंने कहा कि किच्छा विधायक बेहड़ संगठन के दो फाड़ करना चाहते है। जिसके लिये वह संगठन को स्लो पाइजन देने का काम कर रहे हैं। यदि श्री बेहड़ को संगठन के प्रति कोई शिकायत थी तो वही इसकी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को देते न कि स्वयं समीक्षा बेठक कर संगठन पर चुनाव को हरवाने का आरोप लगाते। श्री गाबा ने कहा कि वह पार्टी के सभी पदाधिाकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते है जिन्होंने एकजुट होकर मेयर सहित सभी पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव लड़वाया और कई पार्षदों को जीत भी दिलवाई। श्री गाबा ने कहा कि संगठन और कार्यकर्ताओं की मेहनत के चलते निकाय चुनाव में पहली बार कांग्रेस ने 42000 वोटों का आकड़ा छूआ जिसके लिये सभी बधााई के पात्र है। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता सौरभ चिलाना, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा, योगेश चौहान आदि मौजूद थें