राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने लगाया पदकों का अर्द्धशतक

0

देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। वहीं उत्तराखंड पदकों के अर्धशतक के साथ पदक तालिका में 11वें स्थान पर पहुंच गया है। मेजबान उत्तराखंड ने बॉक्सिंग के पंच ;तीन स्वर्ण और दो रजत पदकद्ध से राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में 11वां स्थान हासिल कर लिया है। अब तक आठ स्वर्ण, 21 रजत और 21 कांस्य के साथ उत्तराखंड के कुल पदकों की संख्या 50 हो चुकी है। राष्ट्रीय खेलों में बॉक्सिंग में राज्य के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। महिला लाइट फ्रलाइटवेट 50 किलोग्राम वर्ग में निवेदिता कार्की ने हरियाणा की कल्पना को हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, सुपर हेवीवेट 92 किलोग्राम श्रेणी में उत्तराखंड के कपिल पोखरिया, सुपर हेवीवेट 92 प्लस में उत्तराखंड के नरेंद्र सिंह ने अपने वर्गों में जीत हालिस कर राज्य को स्वर्ण पदक दिलाया। लाइट हेवीवेट में 80 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तराखंड के हिमांशु सोलंकी और महिला वर्ग में काजल को रजत पदक मिला। बॉक्सिंग में तीन स्वर्ण और दो रजत पदक मिलने से राज्य 11वें स्थान पर पहुंच गया है। फुटबॉल में उत्तराखंड की पुरुष टीम फाइनल मैच में केरल की टीम से 1-0 से हार गई, जिस कारण रजत पद पर ही संतोष करना पड़ा। उत्तराखंड को ताइक्वांडो में शुक्रवार को पांच और पदक प्राप्त हुए। भूमिका जंतवाल को 62 भार वर्ग में रजत पदक मिला है। जबकि काव्य तालरेजा को 87 प्लस भार वर्ग में, राहुल सिंह को 74 भार वर्ग में, दिव्या भारद्वाज को 49 भार वर्ग में और ऋषभ अधिकारी को 74 भार वर्ग में कांस्य पदक मिला है। नेटबाल पुरुष और महिला वर्ग में उत्तराखंड ने लीग मैच में अपने मुकाबले जीते। पुरुष वर्ग के लीग मैच में पहले दिन उत्तराखंड ने कर्नाटक को 52-41 से हराया। जबकि नेटबाल महिला वर्ग में उत्तराखंड ने केरल को कड़े मुकाबले में 50-49 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। हालांकि तीरंदाजी में उत्तराखंड को निराशा हाथ लगी। कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में राज्य की टीम कुछ खास नहीं कर सकी। जो अपने-अपने वर्गों में हार गई।



Leave A Reply

Your email address will not be published.