काशीपुर में महापौर दीपक बाली व 40 नव निर्वाचित पार्षदों की हुई ताजपोशी
काशीपुर। नगर निगम कंपाउंड में आयोजित भव्य समारोह के दौरान आज जिलाधिकारी नितिन भदोरिया ने नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद महापौर दीपक बाली ने सभी 40 नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाते हुए उन्हें उनके दायित्वों के प्रति सजग किया। इस मौके पर बड़ी तादात में क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे। शंखनाद के साथ विधिवत शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, नवनिर्वाचित महापौर दीपक बाली की पत्नी उर्वशी दत्त बाली, भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मेहरोत्रा, जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा आदि मंचासीन रहे। जिलाधिकारी नितिन भदोरिया ने नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी के तुरंत बाद महापौर दीपक बाली ने भी निगम के सभी नवनिर्वाचित 40 पार्षदों को शपथ दिलाई। महापौर दीपक बाली ने अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि जनता ने जिस तरह से उन पर भरोसा जताते हुए नेतृत्व की कमान उन्हें सौंपी है वह जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने खुद की जीत को काशीपुर की महान जनता की जीत बताया। उन्होंने यह भी कहा कि काशीपुर के विकास के अलावा वह क्षेत्रीय जनता के किसी भी दुख सुख अथवा उतार-चढ़ाव में यथासंभव सहयोग करने के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादों को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि समाज सेवा से जुड़े लोगों के अलावा बड़ी तादाद में व्यापारी नेता भी मौजूद थे।