रूद्रपुर में नवनिर्वाचित महापौर विकास शर्मा सहित 26 पार्षदों ने ली शपथ

0

रूद्रपुर। नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथ समारोह गांधी पार्क में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या की मौजूदगी में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने नवनिर्वाचित महापौर विकास शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद महापौर विकास शर्मा ने नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद प्रमोद शर्मा, पवन राणा, सुशील चौहान, मुकेश रस्तौगी, सरो राय, महेन्द्र पाल, निमित शर्मा, कुसुम शर्मा, विष्णु, राजेश जग्गा, जगदीप भाटिया,एम पी मौर्या, कैलाश राठौर, शिव कुमार,राजेन्द्र राठौर,नीतू,महेन्द्री शर्मा,निरूद्दीन,शालू पाल,विक्की अंसारी, सुनील वाल्मीकि,गिरीश पाल, पूनम कोली, सोनी,प्रियंका गुप्ता, पूजा मुंजाल,राजेश जग्गा, वीनू कुमार सहित 26 पार्षदों को शपथ ग्रहण कराई। कांग्रेस के निर्वाचित पार्षद कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेखा आर्या ने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर के विकास के लिए अपने नाम के अनुरूप नवनिर्वाचित मेयर विकास शर्मा कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि नगर के विकास के लिए वह हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगी। कहीं भी किसी बात की कमी नहीं आने दी जायेगी। रेखा आर्या ने भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने नाम के अनुरूप जिले में कमल खिलाया। उन्होंने कहा कि जनपदवासियों ने पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा के मेयर एवं अध्यक्षों को चुनकर विकास के लिए ट्रिपल इंजन को जोड़ा अब संपूर्ण क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा। इससे पूर्व श्रीमती आर्या, विधायक शिव अरोरा का आयोजन स्थल पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। शपथ समारोह का शुभारम्भ मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। जिसके पश्चात उपस्थित संत महापुरूषों बहन सुदेश बाई, स्वामी शिवानंद जी महाराज, महंत रमेश वशिष्ठ, मुकेश वशिष्ठ, महंत मनीष सलूजा, विक्रमजीत सिंह आदि को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


Leave A Reply

Your email address will not be published.