उत्तराखंड ने दो स्वर्ण सहित नौ पदक जीते,15वें स्थान पर पहुंचा

0

देहरादून/ऋषिकेश/अल्मोड़ा। राष्ट्रीय खेलों में मंगलवार को मेजबान उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन रहा। राज्य को दो स्वर्ण सहित नौ पदक मिले। इससे पदक तालिका में राज्य छलांग लगाते हुए 19 से 15वें स्थान पर पहुंच गया है। ओपन कैनोइंग सिंगल महिला वर्ग और योगासन में राज्य को एक-एक स्वर्ण पदक मिला है। रीना सैन ने ओपन कैनोइंग सिंगल महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। जबकि योगासन टीम स्पर्धा में हर्षित, अजय, प्रियांशु, शशांक और रोहित को स्वर्ण पदक मिला है।वूशु प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के लाल नीरज जोशी ने सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। ऋषिकेश के फूलचðी में आयोजित महिला केनाय सलालम सी-1 प्रतियोगिता में रीना सेन ने पहला स्थान हासिल कर गोल्ड जीता। उत्तराखंड सरकार द्वारा रीना सेन को 12 लाख की राशि पुरस्कार दी जाएगी। किसी भी राष्ट्रीय खेल में किसी भी राज्य की ओर से दी जाने वाली यह सबसे अधिक राशि है। इसके अलावा सी-1 केनाय ओपन सलालम प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की पल्लवी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं आंध्र प्रदेश की चेतना भगवती ने ब्रॉन्ज मेडल जीता । बैडमिंटन में राज्य को दो रजत और दो कांस्य पदक मिले हैं। ओपन बैडमिंटन के पुरुष एकल में सूर्याक्ष रावत, महिला युगल में अनन्या बिष्ट व एंजल पुनेड़ा ने रजत पदक जीता है। बैडमिंटन पुरुष युगल में सोहेल अहमद व चयनित जोशी एवं महिला युगल में गायत्री व मंशा रावत को कांस्य पदक मिला। राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका के मुताबिक योगासन में मेजबान उत्तराखंड के पास पदकों की संख्या पांच हो गई है। इसमें एक स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक शामिल है। 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित योगासन की आर्टिस्टिक समूह प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड को गोल्ड मेडल मिला है। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड से रोहित यादव, अजय वर्मा, हर्षित, शशांक शर्मा तथा प्रियांशु ने सामूहिक रूप से प्रतिभाग किया तथा गोल्ड मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के योगासन ग्रुप ने 111.82 अंक जुटाकर पहला स्थान प्राप्त किया। हरियाणा ने 111.51 अंक अर्जित कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। महाराष्ट्र का योगासन समूह 109 अंक पाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफल हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.