एक रात में दो मुठभेड़: नानकमत्ता और सितारगंज दो बदमाशों को लगी गोली

0

नानकमत्ता में स्मैक तस्कर और सितारगंज में वांछित हत्यारोपी दबोचा
नानकमत्ता/सितारगंज(उद संवाददाता)। जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त एक्शन जारी है। नानकमत्ता में सोमवार रात एक स्मैक तस्कर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। बदमाश की गोली का जवाब गोली से देते हुए पुलिस ने चार राउंड फायरिंग कर एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से स्मैक तस्कर घायल हो गया। उसके पास से 261 ग्राम स्मैक और 315 बोर का तमंचा कारतूस बरामद हुए। वहीं सितारगंज में एक लूटकाण्ड आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में भी गोली लगी है। घायल बदमाशों का हाल जानने के लिए एसएस पी देर रात सितारगंज और नानकमत्त पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी हल्द्वानी रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि नानकमत्ता थाना अध्यक्ष उमेश कुमार प्रतापपुर चौकी इंचार्ज दीपक जोशी के साथ बरकी डांडी गोलापीपल होते हुए गस्त कर रहे थे, तभी ग्राम ज्ञानपुरगोढ़ी मार्ग पर पहुंचने पर पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार युवक जंगल की और भागने लगा, पीछा करने पर बाइक सवार युवक ने जंगल में पेड़ों की आड़ लेकर पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने जंगल की तरफ चार राउंड फायरिंग की, कुछ समय बाद जंगल की ओर से फायरिंग न होने पर एक बदमाश क घायल अवस्था में पुलिस को मिला। उसके दाहिने पैर में गोली लगी हुई थी, और एक हाथ में तमंचा था, पूछताछ में उसने अपना नाम भूपेंद्र सिंह उर्फ राजू पुत्र स्वर्गीय गुरदीप सिंह और उर्फ बिल्लू निवासी ग्राम गिधोर थाना नानकमत्ता बताया, जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, 261 ग्राम स्मैक, करीब तीन हजार रूपये बरामद किये। घायल को उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल नानकमत्ता ले जाया गया, जहां देर रात पहुंचे एसएस पी मणिकांत मिश्रा ने घायल स्मैक तस्कर का हाल जाना। एसएसपी के निर्देश पर घायल को उचित उपचार दिलाने के लिए सुशीला तिवारी हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

वहीं सितारगंज में निधि हॉस्पिटल के निकट चाय विक्रेता को कुल्हाड़ी से हमला कर लूटपाट करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य बदमाशों की पुलिस टीम तलाश कर रही है। बता दें तीन दिन पहले नगर के निजी अस्पताल के पास चाय विक्रेता को कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बदमाश चाय विक्रेता के गल्ले में रखी नगदी लूट कर फरार हो गए थे। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सोमवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस को लूट कांड में शामिल बदमाशों के हल्द्वानी से सितारगंज जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद वरिष्ठ उप निरीक्षक विक्रम सिंह धामी सिडकुल चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक, उप निरीक्षक राकेश रोकली आदि टीम के साथ नैनीताल जनपद और उधम सिंह जनपद से सटीक सीमा के बैरियर पर बदमाश की तलाश में जुट गए। तभी बाइक में एक संदिग्ध आता दिखाई दिया जिसे रोकने पर उसने कच्चे मार्गाे में बाइक दौड़ा दी। पुलिस टीम ने संदिग्ध का पीछा किया तब वह बाइक समेत नीचे गिर गया और झाड़ियां में छुप गया। पुलिस ने आत्म समर्पण की चेतावनी दी। इस दौरान आरोपी ने पुलिस को चेतावनी देते हुए फायरिंग कर दी। जिसकी सूचना वरिष्ठ उप निरीक्षक विक्रम सिंह धामी ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। उप निरीक्षक दीपक कौशिक ने पोजीशन लेते हुए फायरिंग कर दी। पुलिस को झाड़ियांे में कराहने की आवाज आई। पुलिसकर्मियों ने बदमाश विकास पाल उर्फ विक्की पुत्र जानकी पाल निवासी बिहारी कॉलोनी हल्द्वानी जिला नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ उप निरीक्षक विक्रम सिंह धामी ने बताया कि विकास पाल ने रोहित पाल, चेतन बिष्ट के साथ मिलकर चाय विक्रेता को लूटा था। आरोपियों ने कुल्हाड़ी से चाय विक्रेता राकेश पर हमला किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.