उत्तराखंड में निकाय चुनावों की मतगणना शुरू,शुरूआती रूझानों में कुछ सीटों पर भाजपा ,कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी आगे

0

देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनावों की मतगणना शुरू हो गई है। राज्य के अलग अलग जिलों में मतगणना का काम शुरू हो गया है। राज्य भर में कुल 54 काउंटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए 6300 से अधिक कार्मिकाें की तैनाती की है। मतगणना से सम्बन्धित रूझान एवं परिणाम राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जनसामान्य के लिए प्रदर्शित किए जाएंगे। मेयर पद के लिए शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। शुरूआती रूझानों में कई सीटों पर भाजपा कांग्रेस को निर्दलीय प्रत्याशी भी कांटे की टक्कर दे रहे है। बीजेपी फिलहाल नगर प्रमुख/अध्यक्ष की एक सीट पर आगे है। वहीं बीजेपी के खाते में नगर प्रमुख/अध्यक्ष की तीन सीटें आ चुकी हैं। वहीं कांग्रेस मेयर की एक सीट पर आगे है। 11 नगर निगमों में मेयर के लिए रूद्रपुर, काशीपुर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, देहरादून, ऋषिकेश,रूड़की, हरिद्वार, कोटद्वार नगर निगम में मेयर उम्मीदवारों 72 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशी हैं। सभी निगम, पालिका, पंचायतों में वार्ड सदस्य/पार्षद के कुल 4,888 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आज सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। देहरादून में रेंजर्स ग्राउंड में काउंटिंग हो रही है। देहरादून नगर निगम में मेयर पद के कुल 10 उम्मीदवार हैं जबकि पार्षद पद के लिए 385 प्रत्याशी मैदान में हैं। उत्तराखंड के मतदाताओं में आम चुनाव के बाद निकाय चुनाव में भी मतदान का रुझान कम नजर आया। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को 100 निकायों के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए। 2018 निकाय चुनाव के 69.79 से 4.38 प्रतिशत गिरावट के साथ इस बार मतदान 65.41 प्रतिशत पर पहुंच गया। वहीं, देहरादून को छोड़कर बाकी सभी 10 निगमों का मतदान प्रतिशत 60 से ऊपर रहा। बृहस्पतिवार को देर रात राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में 65.03 प्रतिशत मतदान के अनंतिम आंकड़े जारी किए थे। शुक्रवार को अंतिम आंकड़े जारी किए। 2018 के मुकाबले मतदाताओं की संख्या पांच लाख से अधिक बढ़ी जरूर लेकिन मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ पाया। पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में राज्य में मतदान प्रतिशत में 2.01 प्रतिशत मतदान गिरा था। निकाय चुनावों में यह गिरावट बढ़ गई है। जिलेवार आंकड़े देखें तो केवल अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में ही मतदान बढ़ा है। बाकी सभी जिलों बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, चमोली, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में मतदान प्रतिशत में 2018 के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.