जस्टिस नरेंद्र नैनीताल हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस नियुक्त
नैनीताल(उद संवाददाता) आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति नरेंद्र जी को नैनीताल हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने किया गया है। सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम की सिफारिश को स्वीकार करते हुए भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय के संयुक्त सचिवजगन्नाथ श्रीनिवासन की ओर से मंगलवार को राष्ट्रपति की ओर से नियुक्ति के बाद इसका विधिवत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। अक्टूबर माह में सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन सीजेआइ जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कालेजियम ने सरकार को सिफारिश भेजी थी। कालेजियम ने वर्तमान में आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्यरत न्यायमूर्ति नरेंद्र को नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव किया था। करीब दो माह से अधिक दिनों के बाद नैनीताल हाईकोर्ट में स्थायी चीफ जस्टिस की नियुक्ति हुई है। न्यायमूर्ति नरेन्द्र को दो जनवरी 2015 को कर्नाटक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया। 30 अक्टूबर 2023 को आंध्रप्रदेश के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए और तब से वहीं कार्यरत हैं। वह आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं और अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति से पहले, उन्होंने कर्नाटक उच्च न्यायालय में वकालत की। वह अनुभवी न्यायाधीश हैं, जिन्हें कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के उच्च न्यायालयों के न्यायिक और प्रशासनिक पक्षों का काफी अनुभव है। दस अक्टूबर को तत्कालीन चीफ जस्टिस )तू बाहरी के सेवानिवृत्त होने के बाद राष्ट्रपति की ओर वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी को कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था। नैनीताल हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस सहित 11 पद हैं।