सीएम धामी ने गैरसैण में लिया विकास कार्यों का फीडबैक
भराड़ीसैंण में जिलाधिकारी, चमोली सहित अन्य अधिकारियों से विकास व जनकल्याण के कार्यों के विषय में जानकारी ली
भराड़ीसैंण(उद संवाददाता)। सोमवार को देर सायं अचानक सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण भराड़ीसैण पहुंचे थे। मंगलवार सुबह उनके द्वारा भराड़ीसैण में प्रातः काल भ्रमण के दौरान विधानसभा, भराड़ीसैंण में जिलाधिकारी, चमोली सहित अन्य अधिकारियों से बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित विकास कार्यों, इस वर्ष की यात्रा व जनपद चमोली से संबंधित अन्य विकास व जनकल्याण के कार्यों के विषय में जानकारी ली। अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी गत दिवस केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव प्रचार के विभिन्न कार्यक्रमों एवं जनसंवाद के उपरांत बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम, प्रोटोकॉल अथवा सुरक्षा व्यवस्था के गैरसैंण पहुंचे। राज्य गठन के पश्चात किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रकार बिना पूर्व सूचना के गैरसैंण का दौरा नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री का बार-बार गैरसैंण आगमन इस क्षेत्र के प्रति उनकी विशेष संवेदनशीलता एवं जुड़ाव को स्पष्ट करता है। यह उनके समावेशी दृष्टिकोण, जमीनी स्तर पर सक्रिय नेतृत्व एवं राज्य के सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।