अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़,एक गिरफ्तार

0

गदरपुर। थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीपली वन बैराज के समीप अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है जहां से भारी संख्या में शस्त्र और एक आरोपी को हिरासत में लिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पीपली बन वेराज के पास एक अवैध असलहों का निर्माण कर विक्रय करने वाले फैक्ट्री से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम दर्शन सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी गुलाब का मजरा थाना केलाखेड़ा बताया जिसके पास से 315 बोर के चार तमंचे, 12 बोर के 3 तमंचे, 12 बोर की एक देशी बंदूक, 12 बोर की एक पौनी देशी बंदूक, 8जिंदा कारतूस, के अलावा अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। पकड़े गए युवक ने बताया कि वह इन हथियारों को रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, बाजपुर, कालाढूंगी आदि स्थानों में सात हजार रूपये के हिसाब से बेचता है पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और न्यायालय के समक्ष पेश किया।पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी अवैध असलाह बनाने के आरोप में जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ लगभग 13 बार थानों में अभियोग पंजीकृत हैं । खुलासाक रने वाली टीम मे ंथाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान,उप निरीक्षक मुकेश मिश्रा, कांस्टेबल ललिता प्रसाद, मोहन बोरा, सूरज अधिकारी, जयप्रकाश, दीपक शर्मा मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.