बिग ब्रेकिंग : कांग्रेस ने केदारनाथ विधानसभा सीट से मनोज रावत पर फिर खेला दांव
सहानुभूति कार्ड खेल सकती है भाजपा, टिकट के लिए ताल ठोक रहे कई दोवेदार
देहरादून। उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। केदारनाथ से पूर्व विधायक मनोज रावत के नाम पर पार्टी हाईकमान ने मुहर लगाई है। एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोवाल ने सूचना पत्र जारी करते हुए केदारनाथ सीट पर उपुचनाव के लिए मनोज रावत के नाम पर मुहर लगाई है। लंबे समय से ही मनोज रावत के नाम चौतरफा चर्चा थी। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के प्रत्याशी घोषित करने पर मनोज रावत को शुभकामनाये दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को एकजुटता के साथ चुनाव लड़ाने के लिए सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ काम करेंगे। पूर्व विधायक मनोज रावत को एक बार फिर टिकट दिया है। गौरतलब है कि पिछले 2022 के विस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी थी हांलाकि वह तीसरे नंबर पर रहे। वहीं केदारनाथ सीट पर उपचुनाव को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत,गणेश गोदियाल,करण मेहरा व हरक सिंह रावत भी सक्रिय हो गये है। बता दें कि दिल्ली में हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मनोज रावत को टिकट देने की वकालत की थी। जिसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पैनल में भेजे गए नामों पर चर्चा हुई। इसके बाद मनोज रावत का नाम फाइनल किया गया। इधर कांग्रेस के प्रत्याशी का ऐलान होने के बाद अब भाजपा के उम्मीदवार के नाम को लेकर सियासी गलियारो में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। भाजपा से कई दोवेदार टिकट के लिए ताल ठोक रहे हैं। हांलाकि अब तक भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले है। माना जा रहा है कि भाजपा केदारनाथा सीट से एक बार फिर सहानुभूति कार्ड खेल सकती है। यहां से दिवंगत भाजपा विधायक शैलारानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत का नाम टिकट की रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है।