सरकार के खिलाफ फूटा छात्रों का गुस्सा: उत्तराखंड में कई महाविद्यालयों में हंगामा और प्रदर्शन, रूद्रपुर में भूख हड़ताल पर बैठे छात्र

0

छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए प्रदेश भर में छात्र शक्ति आंदोलन की राह पर
देहरादून/हल्द्वानी/रूद्रपुर/नानकमत्ता (उद संवाददाता)। छात्रसंघ चुनाव कराने पर असमर्थता के सरकार के हाईकोर्ट में दिए गए जवाब के बाद छात्रों का गुस्सा फूटा पड़ा है। प्रदेश भर के विभिन्न महा विद्यालयों में छात्रों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया। रूद्रपुर में छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गये। हल्द्वानी में कालेज में जमकर हंगामा और पुलिस के साथ तीखी झड़प हुयी। राजधानी स्थित डीएवी कालेज में शुक्रवार को छात्र नेताओं ने कॉलेज गेट बंद कर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान टीचरों को भी कॉलेज में प्रवेश नहीं करने दिया गया। छात्रों ने कॉलेज कैंपस में बनी पानी की टंकी के गेट का ताला तोड़ा और टंकी पर चढ़ गए। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर धक्कामुक्की और नोंकझोंक हुई। छात्रों ने सरकार पर चुनाव ना कराने की मंशा का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस मामले में कोई कदम ना उठाया जो प्रदेशभर में छात्र आंदोलन होगा। छात्रों का कहना था कि सरकार छात्रसंघ चुनाव को लेकर गंभीर नहीं थी। अगर होती तो आज ये नौबत नहीं आती। उधर हरिद्वार में छात्र संगठनों ने श्री देव सुमन विश्विद्यालय ऋषिकेश कैंपस के बाहर जमकर प्रदर्शन कर कुलपति का पुतला फूंका। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर गेट बंद कर दिया। जबकि आज कॉलेज में एमएससी के छात्रों की परीक्षा थी। आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा देने वाले छात्रों को गेट के अंदर नहीं जाने दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित छात्रों को समझा कर किनारे कराया। आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर बैठ कर हरिद्वार हाईवे जाम कर दिया। जिससे सड़क में दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। हल्द्वानी- यहां आक्रोशित छात्रों ने एमबीपीजी कालेज में प्राचार्य एनस बनकोटी का घेराव किया इसके साथ ही परिसर में जमकर हंगामा काटा, छात्रों ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारे भी लगाए। पुलिस से उलझते छात्र कहने लगे कॉलेज आपका नहीं हमारा है। जब तक छात्र संघ चुनाव नहीं होते आंदोलन जारी रहेगा। पुलिस- प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। छात्रों को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए फिर भी आक्रोशित छात्र मानने को तैयार नहीं थे। रुद्रपुर-सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने और छात्राओं के लिए हाईटेक शौचालय बनाने की मांग को लेकर छात्रों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी ।सचिव प्रत्याशी पल्लव शील ने बताया कि विगत सालों से छात्र संघ चुनाव लड़ने के लिए विद्यार्थियों के बीच में रहकर उनकी समस्याओं को अपनी समस्या समझ कर समाधान कराया है। जिससे आगामी समय में होने वाले चुनाव में प्रतिभाग कर सके। परंतु अभी तक तिथि घोषित न होने से छात्र नेताओं में निराशा छा रही है। अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा तिथि ना घोषित कर पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में हाईकोर्ट में भी याचिका लगाई गई थी। जिसमें हाईकोर्ट ने याचिका को निरस्त करते हुए सरकार को फैसला लेने के लिए कहा है। छात्र संघ चुनाव में लड़ने वाले सभी प्रत्याशी छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग कर रहे हैं। प्रत्याशियों ने जल्द चुनाव की तिथि घोषित न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। भूख हड़ताल में अपना समर्थन करने वाले अध्यक्ष प्रत्याशी जसवीर सिंह, उपाध्यक्ष प्रत्याशी हरजिंदर सिंह, सचिव प्रत्याशी पल्लव शील, उपसचिव प्रत्याशी सुनील कोली, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी रोमेश कुमार, प्रदीप कोली, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी सागर, वाणिज्य प्रतिनिधि प्रत्याशी नकुल गर्ग, सत्यम राय, रिया गुप्ता, विज्ञान प्रतिनिधि प्रत्याशी जीवन भट्ट, कला प्रतिनिधि प्रत्याशी सचिन गंगवार, अनुभव पाल, नागेंद्र गंगवार, नाजिश मंसूरी, नक्श सिंह, सुदीप ठाकुर, चंदन विश्वास कासिम हसन आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे। नानकमत्ता-उत्तराखण्ड में छात्र संघ चुनाव न होने के विरोध में राजकीय महाराणा प्रताप कालेज के छात्रों ने प्रदर्शन कर कुलपति का पुतला फुंका। छात्र कुलपति को सम्बोधित देने के लिए प्राचार्य के पास पहुंचे लेकिन उन्होंने ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया। राजकीय महाराणा प्रताप महाविधालय के छात्र छात्राओं ने श्ुाक्रवार को महाविद्यालय परिसर में चुनाव न होने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर कुलपति का पुतला फुंकते हुये कहा कि 25 अक्टुबर तक छात्र संघ का चुनाव कराने की तिथि थी, जिसके बाद भी चुनाव नही कराएं जा रहें है। जिससें छात्र हितों का हनन हो रहा है। छात्र नेता अतुल राणा ने कहा कि छात्र पिछले दो तीन साल से चुनाव की तैयारी कर रहें थे, चुनाव न कराकर छात्रों के हितों के साथ गलत किया जा रहा है। छात्रों ने 8 घंटों के भीतर चुनाव कराने की तिथि घोषणा करने की मांग की । इस मौके पर अतुल राणा, संजीत सिंह , नीरज पोखरिया, अंकित भटट, कीर्ति राणा, नितिन राणा मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.