खनन कारोबारी पर गोली चलाने वाला बदमाश मुठभेड़ में दबोचा, पैर में लगी गोली

0

हरिद्वार(उद संवाददाता) । पिछले दिनों खनन कारोबारी पर फायर झोंकने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की बुधवार रात मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाके मौके से फरार हो गए। बता दें 20 अक्टूबर की शाम को रुड़की नगला इमरती के पास अज्ञात बदमाशों ने थार में सवार खनन कारोबारी पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। गनीमत रही कारोबारी ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस बीच सड़क पर चल रहा युवक घायल हो गया था। कारोबारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। बुधवार रात थाना बहादराबाद क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने कुछ बाइक सवार युवकों को रोकने का इशारा किया तो अज्ञात युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। आरोपी की पहचान नीतीश पुत्र प्रदीप कुमार निवासी हरिद्वार के रूप में हुई है। जबकि अन्य तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाके फरार हो गए। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एनकाउंटर के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार तीन बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम की कॉम्बिंग जारी है। बदमाश ने पूछताछ में बताया कि 20 अक्टूबर की सुबह उसके दोस्त ने उसे एक व्यक्ति से हुए झगड़े का बदला लेने की बात कहकर बुलाया था। जिसके बाद वो उनके साथ गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.