केदारनाथ उपचुनाव में सीएम धामी सहित भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी
देहरादून/रूद्रप्रयाग। केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा के 40 स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार गरमाएंगे। पार्टी नेतृत्व ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। सूची में सीएम पुष्कर सिंह धमी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सरकार के मंत्री, सांसद, व पूर्व सीएम के अलावा पार्टी पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल का भी नाम है। आशा केदारनाथ उपचुनाव से टिकट की दावेदारी कर रही हैं। पार्टी के पैनल में उनका नाम सबसे ऊपर है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के मुताबिक, सूची में पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम, रेखा वर्मा, सांसद अजय टम्टा, नरेश बंसल, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, विजय बहुगुणा, तीरथ सिंह रावत, अजय भट्ट, सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, विधायक भरत सिंह चौधरी, अनिल नौटियाल, भूपाल राम टम्टा दीप्ति रावत, आशा नौटियाल, जोगेंद्र पुंडीर, समीर आर्य आदि के नाम शामिल हैं। केदारनाथ उपचुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी हो गई है। जिसके बाद राजनैतिक दलों में अपनी कमर कस ली है। पहले दिन दो लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र खरीदे। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने चुनाव संबंधित सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।केदारनाथ उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है और इसी के साथ सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। रिटर्निंग अधिकारी 07-केदारनाथ अनिल कुमार शुक्ला ने अवगत कराया है कि केदारनाथ विधन सभा उप निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने और प्राप्त करने के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया। जबकि आज दो व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए हैं। जिनमें डॉ. आशुतोष भंडारी और रमेश नौटियाल द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए हैं। आपको बता दें कि केदारनाथ विधनसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कुल 90 हजार 540 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें कुल मतदाताओं में से 44 हजार 765 पुरुष मतदाता हैं। जबकि 45 हजार 565 महिला मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगी। बता दें कि केदारनाथ उपचुनाव के लिए 29 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि है। 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी और जबकि चार नवंबर को नाम वापसी की तिथि घोषित की गई है। तो वहीं 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और रिजल्ट आएगा।