रुद्रपुर,15 सितम्बर। पुलिस एवं पीएसी के पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जायेगा। यह बात आईजी कुमायूं पूरन सिंह रावत ने आज यहां पुलिस लाइन सभागार में पुलिस के साथ 31एवं 46वीं वाहिनी पीएसी के पेंशनर्स की बैठक लेकर उन्हें सम्बोधित करते हुए कही। इस दौरान बैठक में आये कई पेंशनर्स ने आईजी श्री रावत को बताया कि कई सेवानिवृत कर्मचारियों को समय से पेंशन नहीं मिल पाती जिस कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ता है। उनका कहना था कि पारिवारिक एवं अन्य सामाजिक समस्याओं के निस्तारण के लिए जब वह सम्बन्धित थाना चौकी में जाते हैं तो वहां उनकी अपेक्षित सुनवाई नहीं होती जिससे मन को काफी पीड़ा महसूस होती है। जिस पर आईजी ने मौके पर मौजूद पुलिस एवं पीएसी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेंशनर्स की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें। भविष्य में इस संदर्भ में कोई शिकायत उनके पास न आये इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। इस दौरान एसएसपी डा- सदानंद दाते, 31वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक मुख्त्यार मोहसिन, 46वीं वाहिनी के सेनानायक सुनील कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय, एएसपी काशीपुर डा- जगदीश चंद, सीओ यातायात कुलदीप कुमार, आरआई शिवराज सिंह राणा सहित कई पेंशनर्स मौजूद थे।