झोलाछाप डाक्टर के इलाज से बालक की मौत

0

रुद्रपुर,9 सितम्बर। आज प्रातः ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में झोलाछाप डाक्टर के इलाज से बालक की मौत हो गयी। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार नारायण कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी बिशन कुमार मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। तीन बच्चों व पत्नी के साथ नारायण कालोनी में किरायेदार के रूप में रहता है। उसने बताया कि उसके 8वर्षीय पुत्र मिंटू को विगत दिवस बुखार था। मोहल्ले में ही निजी क्लीनिक से वह दवा ले आया। चिकित्सक ने उसे खाने को गोलियां दीं व पीने के लिए दवा दी। बिशन का कहना है कि मिंटू के बुखार में कोई सुधार नहीं हुआ। गतरात्रि मिंटू को उल्टी-दस्त शुरू हो गये जिससे उसकी हालत काफी तेजी से बिगड़ने लगी। आज प्रातः मिंटू बेसुध हो गया। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही मिंटू की हालत काफी बिगड़ गयी और मिंटू को गोदी में लिटाकर सड़क किनारे ही रोने लगे। इसी दौरान 108 एम्बुलेंस में कर्मी अनीता पंत पहुंचीं और उसने उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मिंटू को मृत घोषित कर दिया। बिशन का कहना है कि मोहल्ले के निजी चिकित्सक से ही उसने मिंटू की दवा ली थी जबकि कहीं और से कोई दवा नहीं ली थी। परिजन मिंटू का शव जिला चिकत्सालय से अपने साथ ले गये।

मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास
रुद्रपुर,9 सितम्बर। करीब दो वर्ष पूर्व पत्नी से हुए झगड़े के पश्चात बच्चों सहित मायके में रह रही महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। देख लिये जाने पर परिजनों ने उसे बचा लिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। बताया जाता है कि मोहल्ला रम्पुरा निवासी एक महिला का विवाह फर्रूखाबाद उत्तर प्रदेश निवासी युवक से हुआ था। वर्तमान में उसके दो बच्चे हैं। पति से आयेदिन होने वाले विवादों से तंग आकर महिला बच्चों सहित यहां अपने मायके आकर रहने लगी। लेकिन पारिवारिक क्लेश के चलते वह मानसिक रूप से काफी त्रस्त हो चुकी थी। गत सायं महिला ने तनाव के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों द्वारा उसे ऐसा करते देख शोर मचा दिया गया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी आ गये और उन्होंने महिला को फांसी लगाने से रोक लिया जिसके पश्चात परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने महिला के ससुरालियों को बुलाकर उनसे आवश्यक पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.