खटीमा में सनसनीखेज हत्याकांड : भारामल मंदिर में बाबा और सेवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या
खटीमा(उद संवाददाता)। खटीमा के सुरई रेंज स्थित भारामल मंदिर में बाबा और सेवक की बीती रात लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं एक सेवक को बदमाश मरा समझकर छोड़कर भाग गए। मृतक बाबा हरीगिरि महाराज और सेवक रूपा का शव मंदिर परिसर में बरामद किया गया। घायल दूसरा सेवक नन्हे खटीमा नागरिक अस्पताल में भर्ती है। एसडीएम और एएसपी घटना स्थल पर पहुंचे। हत्याकांड की वजह अभी पता नहीं। गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी भरामल मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। हत्याकांड की खबर मिलने से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है।