जंगल में कांग्रेस नेता ने खुद को गोली से उड़ाया
रामनगर। जंगल में खड़ी एक कार में कांग्रेस नेता कपिल रावत का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कांग्रेस नेता के सिर के परखच्चे उड़े हुए हैं और उनकी गोद में तमंचा भी मिला है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि रावत ने खुद को गोली से उड़ाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आज दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को स्मृति वन में खड़ी आई 10 कार संख्या यूके 04एस-8326 में एक शव होने की सूचना मिली। जिस पर कोतवाल विक्रम राठौर और एसएसआई कश्मीर सिंह मौके पर पहुंच गये। कार को खोलकर देखा तो उसमें ड्राईविंग सीट पर कानिया निवासी काग्रेस नेता कपिल रावत का शव बरामद हुआ। मृतक के सिर के परखच्चे उड़े थ्ेा और गोद में 12 बोर का तमंचा रखा हुआ था। प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का प्रतीत हो रहा है। माना जा रहा है कि रावत ने अपनी कनपटी से तमंचा सटाकर गोली चलाई है जिससे उनके सिर के परखच्चे उड़ गये और उनकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कपिल पिछले कुछ दिनों से मानसकि तनाव में थे। वह ब्लाक प्रमुख संजय नेगी के करीबी माने जाते थे। घटना की सूचना पर ब्लाक प्रमुख नेगी भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने परिजनो को सूचना दी तो मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। मामला हत्या है या आत्म हत्या इस सम्बंध में फिलहाल पुलिस कुछ स्पष्ट नहीं कह रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टार्टम के लिए भेज दिया है।