हाईकोर्ट के निर्देश पर कोर्ट कमिश्नरों ने गंगा घाटों पर मारा छापा

0

हरिद्वार। हाईकोर्ट से नियुत्तफ़ कोर्ट कमिश्नरों ने हरिद्वार में गंगा घाटों का निरीक्षण किया। प्रशासन के दावों के बावजूद घाटों पर कई जगह गंदगी पसरी दिऽी। यहां तक कि कुछ स्थानों पर सीवर का पानी भी गंगा में घुलता नजर आया। दोनों कमिश्नरों ने मौके पर फोटोग्राफी भी कराई। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। कोर्ट कमिश्नर अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपेंगे। पिछले माह 31 अगस्त को नैनीताल हाईकोर्ट ने 48 घंटे में हरकी पैड़ी और आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुत्तफ़ कराने के साथ ही गंगा घाटों की सफाई के आदेश दिए थे। इसके बाद सक्रिय हुए प्रशासन ने इलाके से अतिक्रमण हटाकर कोर्ट में अपना जवाब दािऽल किया। हालांकि इससे अदालत संतुष्ट नहीं हुई और सत्यापन के लिए दो कोर्ट कमिश्नर नियुत्तफ़ कर दिए। शनिवार को कोर्ट कमिश्नर चेतन जोशी और नििऽल सहगल ने हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाटों का जायजा लिया। इस दौरान जगह-जगह गंदगी मिली। अस्थि प्रवाह घाट के पास ब्रह्मकुंड के पास एक तख्त के नीचे पॉलीथिन मिली तो महिला घाट पर चेंजिंग रूम नहीं था। सुभाष घाट पर सीवर चौंबर चोक मिला वहीं नाई सोता घाट पर नाले के ऊपर जाली नहीं थी। सुभाष घाट के पास सीवर ओवरफ्रलो हो रहा था। कोर्ट कमिश्नरों ने जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता अजय कुमार से इस बारे में पूछताछ की। कांगड़ा मंदि, भीमगौड़ा बैराज, सर्वानंद घाट, पावन धाम, प्रेम नगर घाट, पुल जटवाड़ा सीता घाट का भी जायजा लिया। रोड़ीबेलवाला मैदान में भी गंदगी मिली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.