उत्तराखंड में पहली बार..संयुक्त छात्रसंघ महासंग्राम,हल्द्वानी में प्रत्याशी भिड़े
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम,मतदान के लये उमड़े छात्र
देहरादून/रूद्रपुर/हल्द्वानी/ काशीपुर। प्रदेश भर के डिग्री कालेजो में आज एक साथ छात्र संघ चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हुई। कुछ कालेजो में मतदान के दौरान हल्की नोंक झोंक के भी समाचार हैं। छिटपुट झड़कों को पुलिस ने सख्ती दिखाकर शांत करवा दिया।पहली बार पूरे प्रदेश के 101 महाविद्यालयों व 50 अशासकीय महाविद्यालयों और पांच विश्वविद्यालयों में एक ही दिन चुनाव हो रहे हैं। दून के चारों कॉलेजों में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। डीबीएस, एमकेपी और एसजीआरआर में आज देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। जबकि, डीएवी में परिणाम कल घोषित किये जायेंगे। चारों कॉलेजों में कुल 112 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। डीएवी कॉलेज में कुल 6049 वोटर है। जिनमें 2809 छात्र और 3240 छात्र हैं। कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआइ से आदित्य बिष्ट, एबीवीपी से जितेंद्र सिंह बिष्ट व अऽंड भरतीय छात्र संगठन से सागर जोशी के बीच मुकाबला है। महासचिव पद पर सत्यम शिवम से सचिन नैथानी, आर्यन से शूरवीर सिंह व एसऑफआइ से शैलेंद्र परमार मैदान मे है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने बताया कि चुनाव में कुल 86 शिक्षको को लगाया गया हैं। उन्होंने बताया कि कुल 6 पदों के 26 उम्मीदवार मैदान में हैं। चारों कॉलेजों में पुलिस और पीएसी भी तैनात है। सबसे अधिक 48 उम्मीदवार डीबीएस कॉलेज से चुनावी मैदान में हैं, जबकि, 26 डीएवी कॉलेज, 23 एमकेपी और सबसे कम 15 उम्मीदवार एसजीआरआर कॉलेज में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। अध्यक्ष पद पर सबसे कम दो उम्मीदवार डीबीएस कॉलेज में आमने-सामने हैं। जबकि, सबसे अधिक 17 दावेदार सहसचिव पद के लिए डीबीएस से ही भाग्य आजमा रहे हैं। रूद्रपुर- सरदारभगत सिंह राजकीय स्नात्कोतत महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के लिये आज पांच पदों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान प्रतिशत 55-43 रहा। प्रतिमहाविद्यालय में छात्रसंघ से अध्यक्ष, छात्र उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव,विज्ञान संकाय प्रतिनिधि, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पदों के लिये प्रातः आठ बजे से महाविद्यालय में बनाये गये दस बूथों पर मतदान प्रारंभ हुआ। प्रारंभिक एक घंटे में जहां मतदान की गति बेहद धीमी थी बाद में मतदान तेजी से हुआ। मतदान के लिए निर्धाारित समयावधि तक कुल 5728 मतदाताओं में से 3175 मतदाताओं ने मतदान किया। महाविद्यालय परिसर में सभी प्रत्याशी छात्र छात्रओं से अपने अपने पक्ष में मतदान करने के लिये अपील करते रहे। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अंग्रेज सिंह,अभाविप के रचित सिंह,निर्दलीय हिमांशु पांडे व सूरज कुमार के मध्य चर्तुकाणीय मुकाबला है वहीं छात्र उपाध्यक्ष मनदीप कौर व प्रियंका पुनियानी के मध्य, संयुक्त सचिव पद पर पुनित गाइन व विवेक कुमारशर्मा के मध्य, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद के लिये अंकित श्रीवास्तव, गुरविंदर सिंह, मोहित चौधरी व सर्वजीत मिस्त्री के मध्य जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर उमेश कुमार व देवेश कुमार के मध्य मुकाबला है। जबकि उपाध्यक्ष पद पर कमल पोपली,सचिव पद पर सचिन कुमार गंगवार,कोषाध्यक्ष पद पर आशू, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पर मनीष आचार्य तथा कलासंकाय प्रतिनिधि पद पर शिव कुवर द्वारा ही नामाकन कराया गया। उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। जबकि सांस्कृतिक सचिव पद पर किसी भी विद्यार्थी द्वारा नामांकन नहीं कराया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो- गंगा सिंह बिष्ट एवं छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डा- डीके पी चौधरी ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के लिये कुल 3483 छात्रयें व 2245 छात्र मतदाता सूचि में शामिल किये गये थे। उन्होंने बताया कि दोपहर मतगणना प्रारंभ करने के बाद सायंकाल परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे। जिसके बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को महाविद्यालय परिसर में शपथ दिलायी जायेगी। उन्होंने छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये समस्त महा विद्यालय स्टाफ, पुलिस प्रशासन व मीडिया का भी आभार जताया। मतदान के दौश्रान महाविद्यालय परिसर एवं बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहा। वहीं परिसर के भीतर डाग स्कावायड एंव बम निरोधक दस्ता भी तैनात रहा। हल्द्वानी- एमबी महाविद्यालय में आज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। चुनाव प्रकिया शुरू होते ही दो प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। वोट को लेकर एबीवीपी के गौरव कोरंगा व एनएसयूआई के हिमांशु बिष्ट के बीच झड़प हो गई। इसके बाद कालेज प्रशासन व पुलिस ने बीचबचाव कर दोनों को शांत किया। चुनाव के लिए शासन- प्रशासन ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है। छात्रसंघ के विभिन्न 11 पदों के लिए अध्यक्ष पद पर एनएस यूआई से हिमांशु बिष्ट और एबीवीपी से गौरव कोरंगा, उपाध्यक्ष पद पर पंकज सूर्या, सौरभ कुमार आर्या, मोहित सिंह, मोहम्मद नाजिम, उपाध्यक्ष पद छात्र पद पर निर्मला जोशी, शोभा जोशी, ममता कार्की चुनाव मैदान में हैं। सचिव पद पर एक ही प्रत्याशी होने के कारण गौरव सनवाल का निर्विरोध निर्वाचन तय है। इसके अलावा संयुक्त सचिव पद पर रोशन साह, पारूल बिष्ट व रवि यादव, कोषाध्यक्ष पद पर हिमांशु जोशी, हेमंत रावत, शम्स परवेज, हेमंत रावत, कमल सिंह बजेठा, सांस्कृतिक सचिव विशाल कुमार आर्या, सागर अधिकारी तथा विवि प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी के रजत भट्ट, कृति तिवारी, अजय कुमार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। संकाय प्रतिनिधि (कला) पद पर 22, संकाय प्रतिनिधि (विज्ञान) पद पर 16, संकाय प्रतिनिधि (वाणिज्य) के पद पर 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। पुलिस प्रशासन चुनाव को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। कालेज को चारों ओर से पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर घेर कर रखा है। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने आज हो रहे छात्रसंघ चुनाव को लेकर हल्द्वानी, नैनीताल व रामनगर के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों को बंद रखने के आदेश दिए थे। काशीपुर- श्री राधे हरि स्नाकोत्तर महाविद्यालय में आज कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रसंघ का चुनाव कराया गया। इस दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुत्तफ़ सचिव कोषाध्यक्ष विश्वविद्यालय प्रतिनिधि समेत सात पदों के लिए 2713 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। अपरान्ह 2 बजे तक सभी प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में बंद हो गए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि मतदान के तत्काल बाद मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा। देर सायं परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे। यहां बता दें कि कुल 11 पदों के लिए हो रहे छात्र संघ के चुनाव में छात्र उपाध्यक्ष पूजा हिमांशी, कांबोज कला वाणिज्य विज्ञान संकाय प्रतिनिधि सहित 4 पदों के लिए चुनाव निर्विरोध हो गए थे। शेष सात पदों के लिए आज छात्रसंघ का चुनाव सम्पन्न हुआ। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र, सीओ राजेश भट्टð ने व्यवस्था की कमान संभाली। मतदान के लिए कुल 8 बूथ बनाए गए।