महिला ने पुलिस पर लगाया पुत्र की हत्या का आरोप
राजा कालोनीमें महिला को जबरन घर से उठा ले जाने की कोशिश,बाबा के हमले से महिला गंभीर
रुद्रपुर। एक महिला ने पुलिस पर अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है। मुख्यमंत्री को प्रेषित प्रार्थना पत्र में वार्ड 4 दूधियानगर निवासी मुन्नी देवी पत्नी बाबूलाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व रम्पुरा पुलिस उसके घर पहुंची और उसके पुत्र संदीप के बारे में पूछताछ करने लगी। इस दौरान उसका पुत्र घर पर नहीं था। जब अगले दिन उसका पुत्र घर आया तो उन्होंने इसकी सूचना रम्पुरा पुलिस को दी जहां से एक पुलिसकर्मी उसके पुत्र संदीप को ले गया। जब अगले दिन वह रम्पुरा चौकी गये तो वहां संदीप नहीं था। पता चला कि पुलिस ने चाकू बरामदगी दिखाकर संदीप का चालान कर जेल भेज दिया है। जब वह जेल में संदीप से मिलने गयी तो पता चला कि पुलिस जबरन उस पर दबाव बना रही है कि झूठा आरोप स्वीकार कर ले। महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके पुत्र की बुरी तरह पिटाई लगा दी थी जिससे उसके पुत्र की हालत खराब थी। 16अगस्त को हल्द्वानी जेल से फोन आया कि उसके पुत्र की हालत खराब है और अस्पताल भेज दिया है। थोड़ी देर बाद पता चला कि उसके पुत्र की मृत्यु हो गयी है। महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए और अनुचित मांग पूरी न होने पर उसके पुत्र संदीप से बुरीतरह मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है। पीड़िता ने उक्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
महिला को जबरन घर से उठा ले जाने की कोशिश
रुद्रपुर,6 सितम्बर। राजा कालोनी ट्रांजिट कैंप में गत दिवस घर के आगे बैठी महिला को कुछ लोगों ने जबरन उठा ले जाने की कोशिश की। इस दौरान दोनों पक्षेां के बीच मारपीट भी हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरूद्ध पुलिस को तहरीर सौंप दी है। एक पक्ष की महिला का आरोप है कि गत दिवस वह घर के समीप दुकान के स्लैब पर बैठी थी। इसी दौरान नशे की हालत में पड़ोसी व्यक्ति उसके पास आ गया और छेड़खानी करने लगा। जब उसे वहां से जाने को कहा तो कुछ देर बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ वापस लौटा और उसे जबरन उठा ले जाने की कोशिश की। शोर की आवाज सुनकर मोहल्लेवासियों ने उसे उक्त लोगों से छुड़ाया। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि पड़ोस के ही परिवार के कुछ लोग उसके घर में लाठी डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर घुस आये और उसके पति से मारपीट कर घर में मौजूद बच्चों से भी मारपीट की। इस दौरान हमलावरों ने उसकी भांजी बहू के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसके कपड़े फाड़ मोबाइल भी छीन लिया। दोनों पक्षों में हुई मारपीट में कुछ लोगों को चोटें भी आयीं जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार कराया गया। पुलिस ने दोनों तहरीरों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाबा के हमले से महिला गंभीर
रुद्रपुर,6 सितम्बर। गत देर सायं किच्छा रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर परिवार का भरण पोषण करने वाली महिला पर अज्ञात बाबा ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। घायल महिला को रेलवे पुलिस कर्मियों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जाता है कि करीब 45वर्षीय महिला चिंतामणि पत्नी विजयपाल किचछा रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर परिवार का भरण पोषण करती है। उसके दो पुत्र 15वर्षीय आजाद व 10वर्षीय राजा पुलभट्टा स्थित एक ढाबे में काम करते हैं। चिंतामणि का कहना है कि गत देर सायं जब वह रेलवे स्टेशन के पास खड़ी थी इसी दौरान एक बाबा उसके पास पहुंचा और अभद्रता करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो बाबा ने धारदार हथियार से उसके सिर पर कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। वह लहूलुहान हालत में वही गिर पड़ी। उसे रेलवे पुलिसकर्मियों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। उधर चिकित्सकों का कहना है कि महिला के सिर में गंभीर घाव होने के कारण उसकी हालत चिंताजनक है।