धारदार हथियार से दुकानदार की हत्या

मृतक की कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस

0

काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र में एक शख्स की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक का शव आज प्रातः कुंडा थाने के समीप नहर के किनारे लहूलुहान  हालत में  पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रधिकारी राजेश भट्ट पर्याप्त फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार कुंडा थाना अंतर्गत कुंडा गांव निवासी सफिया उर्फ मोहम्मद शफीक (55 वर्ष) पुत्र मुन्नू गांव में चाय की दुकान किया करता था। गत सायं करीब  7बजे सफिया के मोबाइल पर किसी अज्ञात का फोन आया इसके बाद सफिया वापस आने की बात कहकर दुकान से चला गया लेकिन जल्दबाजी में अपना मोबाइल  दुकान पर ही भूल गया। इसके बाद सफिया वापस नहीं लौटा। सुबह उसकी लाश कुंडा थाने से 60 मीटर की दूरी पर बगसरा नहर के समीप रत्तफ़-रंजित हालत में लावारिस पड़ी पाई गई स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तो पुलिस नेे घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मृतक के सिर व चेहरे पर धारदार हथियारों से वार किये गये थे। पुलिस को उसकी लाश के पास एक घड़ी मिली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्र व पांच पुत्रियां हैं। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

मृतक की कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस

काशीपुर। सफिया की हत्या से पहले उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यत्तिफ़ की 25 मिस कॉल में पड़ी हुई थी। मृतक के पुत्र रोहित उर्फ कासिम अली ने बताया कि उसके पिता के मोबाइल पर रात में भी कई लोगों की कॉल आई। उसने बताया कि विगत सायं करीब 7 बजे किसी अज्ञात व्यत्तिफ़ की कॉल आई जिस पर 42 सेकंड बात हुई। इसके बाद उसका पिता जल्दबाजी में मोबाइल  दुकान पर छोड़कर  वापस लौटने की बात कहकर चला गया और तब से वापस नहीं लौटा। सुबह उसकी लाश बगसरा नहर के किनारे लावारिस हालत में पड़ी पाई गई। कॉल डिटेल के सहारे पुलिस कातिलों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।  फिलहाल अब तक पुलिस को कातिलों का कोई सुराग नहीं लग सका। सनसनीऽेज हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.