छात्रों की आवाज दबा रही भाजपा सरकारःअंग्रेज सिंह
रुद्रपुर। रुद्रपुर छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी अंग्रेज सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार छात्रें की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नामांकन जुलूस पर प्रतिबंध लगाकर तानाशाही का परिचय दिया है। पिछले कई सालों में कभी भी नामांकन जुलूस को नहीं रोका गया लेकिन आज भाजपा सरकार के राज में प्रशासन ने नामांकन जुलूस पर प्रतिबंध लगाकर छात्र विरोधी होने का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में हजारों बच्चों के प्रवेश से वंचित रहने व ड्रेस कोड जैसे तुगलकी फरमानों के कारण भाजपा के छात्र संघटन अभाविप के िऽलाफ छात्र शत्तिफ़ एकजुट है। पिछले वर्ष तक, जब अभाविप बनाम निर्दलीय होता था, तब तक तो नामांकन जुलूस जायज था। आज जब एनएसयूआई इस चुनाव को भारी मतों से जीत रही है तो भाजपा सरकार घबरा गई है। इस दौरान छात्र नेताओं ने सभी छात्रें से अपील करते हुए अंग्रेज सिंह को भारी मतों से विजयी बनाकर भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जबाब देने का आहवान किया। इस दौरान सुशील गाबा, अभिषेक शुक्ला, अजय ऽुराना, लऽबीर लक्ऽा, अंकुश गुम्बर, राहुल गुम्बर, संदीप संधू, दीप हँसपाल, करनवीर चीमा, मोनू निषाद, मनोज मदान, दीपिका देवनाथ, निशांत शाही, सरन पुरेवाल, नितिन चरण मैसी, अनमोल बाँगा,अमृत पाल, अमरीक सिंह, विशाल, राघव सिंह, सहजजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, गोलू, अमित मिश्रा, अमन सिंह, हनी कचूरा, दीपक सिंह, रवि, रणवीर यादव राजीव कुमार, रोहित, किरपाल संधू, गौरव ऽुराना, सौरभ शर्मा, गौरव चावला, पवन चावला, जिगर बराड़, अम्रत नागरा, गौतम घरामी, रिक्की कुमार, हरजीत सिंह, हिमांशु जोशी, जितांशु सिंह, राहुल कुमार, आदित्य, राजीव, आदि सहित सैंकड़ों छात्र छात्रएं मौजूद थे।