छात्रसंघ चुनाव: रूद्रपुर में 19 प्रत्याशियों ने कराये नामांकन

0

रुद्रपुर,5 सितम्बर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में 11 पदों के लिए समाचार लिखे जाने तक 19 प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पत्र दाखिल कराये जा चुके थे जिनमें अध्यक्ष पद के लिए 4, उपाध्यक्ष्ज्ञ पद के लिए 1, छात्र उपाध्यक्ष पद के लिए 2, सचिव पद के लिए 1, उपसचिव पद के लिए 2, कोषाध्यक्ष पद के लिए 1, कला संकाय प्रतिनिधि के लिए 1, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए 2, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए 4, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के लिए 1 नामांकन शामिल है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ- गंगा सिंह बिष्ट एवं चुनाव प्रभारी डॉ- डीकेपी चौधरी ने बताया कि आज प्रातः 10-30बजे से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी जो दोपहर 1बजे तक जारी रही। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए अंग्रेज सिंह, रचित सिंह, हिमांशु पांडे व सूरज कुमार ने नामांकन कराया जबकि उपाध्यक्ष पद पर कमल पोपली ने, छात्र उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका पुनियानी व मनदीप कौर ने, सचिव पद पर सचिन कुमार गंगवार ने, उपसचिव पद पर पुनीत गाइन व विवेक शर्मा ने, कोषाध्यक्ष पद पर आशू ने, कला संकाय प्रतिनिधि पद पर शिवकुमार ने, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर गुरविंदर सिंह, अंकित श्रीवास्तव, मोहित चौधरी व संजीव मिस्त्री ने, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर मनीष आचार्य ने अपना नामांकनप्रस्तुत किया। सांस्कृतिक सचिव पद पर किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं कराया गया। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रें की जांच एवं नामांकन पत्र वापस लिये जाने के पश्चात प्रत्याशियों की वास्तविक स्थिति का ज्ञान हो सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रातः महाविद्यालय परिसर में विभिन्न पदों के प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों एवं अनुमोदकों को प्रवेश पत्र व अन्य आवश्यक कागजात देखने के बाद ही महाविद्यालय में प्रवेश करने दिया गया। महाविद्यालय में शान्ति व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि गत दिवस 11 पदों के लिए कुल 18 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गये थे। महाविद्यालय में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गयी है। आगामी 8 सितम्बर को मतदान एवं उसके पश्चात मतगणना होगी तथा परिणाम घोषित किये जायेंगे। अध्यक्ष पद के चारों प्रत्याशियों अंग्रेज सिंह, रचित सिंह, हिमांशु पांडे व सूरज कुमार ने अपने भारी संख्या में समर्थकों के साथ महाविद्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। वरिष्ठ छात्र नेताओं के नेतृत्व में सैंकड़ों छात्र छात्रएं अध्यक्ष प्रत्याशी अंग्रेज सिंह के नैनीताल रोड स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए और अंग्रेज सिंह के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद अपने समर्थकों के साथ डिग्री कालेज पहुंच अंग्रेज सिंह ने अध्यक्ष पद हेतु दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। वही अंग्रेज सिंह के समर्थन में छात्र नेताओं ने जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया। अलग-अलग टीमे बनाकर छात्र-छात्रओं से मिल अंग्रेज सिंह को विजयी बनाने की अपील कर रहे है। इस दौरान संदीप चीमा, सुशील गाबा, अभिषेक शुक्ला, अजय ऽुराना, लऽबीर लक्ऽा, अंकुश गुम्बर, राहुल गुम्बर, संदीप संधू, दीप हँसपाल, करनवीर चीमा, मोनू निषाद, मनोज मदान, दीपिका देवनाथ, निशांत शाही, सरन पुरेवाल, नितिन चरण मैसी, अनमोल बाँगा,अमृत पाल, अमरीक सिंह, विशाल, राघव सिंह, सहजजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, गोलू, अमित मिश्रा, अमन सिंह, हनी कचूरा, दीपक सिंह, रवि, रणवीर यादव राजीव कुमार, रोहित, किरपाल संधू, गौरव ऽुराना, सौरभ शर्मा, गौरव चावला, पवन चावला, जिगर बराड़, अम्रत नागरा, गौतम घरामी, रिक्की कुमार, हरजीत सिंह, हिमांशु जोशी, जितांशु सिंह, राहुल कुमार, आदित्य, राजीव, आदि सहित सैंकड़ों छात्र छात्रएं मौजूद थे। उपसचिव पद पर पुनीत गाइन, प्रवीण कुमार, आकाश चंद, मनोज राय, असीत सरकार, शिवम विश्वास, अमित, सूरज, अनुज, अजीत, राहुल, राजा सरकार, सत्यम निषाद, संजय, मिथुन, प्रदीप, महादेव आदि के साथ महाविद्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.