रुद्रपुर,3 सितम्बर। गत सायं पुत्री एवं करीबी रिश्तेदार युवक के साथ बाइक पर सवार होकर मायके से यहां घर वापस लौट रही महिला अचानक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। आज सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार कृष्णा कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी रामगोपाल सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करता है और अपनी पत्नी शकुंतला, पुत्री शिवानी, लक्ष्मी व पुत्र अभिषेक के साथ रहता है। बताया जाता है कि गत प्रातः शकुंतला अपनी 9वर्षीय पुत्री लक्ष्मी व पड़ोस में रहने वाले करीबी रिश्तेदार उमेश के साथ बाइक पर सवार होकर देवरनिया स्थित मायके गयी थी हहां से दोपहर वह बाइक से घर वापस लौट रही थी। सायंकाल तीनपानी डाम के समीप शकुंतला को चलती बाइक पर अचानक चक्कर आया और वह सिर के बल बाइक से नीचे आ गिरी जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आ गयीं और खून की धारा बह उठी। आसपास खड़े लोगों ने शकुंतला को उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने शकुंतला को मृत घोषित कर दिया। शकुंतला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जिस समय शकुंतला अनियंत्रित होकर बाइक से नीचे गिरी उस दौरान बाइक भी असंतुलित हो गयी लेकिन उमेश और लक्ष्मी किसी तरह सकुशल बच गये।
ट्यूशन से लौटते छात्र से नकदी व मोबाइल लूटा
रुद्रपुर,3 सितम्बर। गतरात्रि मोहल्ला शिवनगर में दोस्त के साथ ट्यूशन से घर वापस लौटते छात्र से मार्ग में करीब आधा दर्जन युवकों ने घेराबंदी कर उससे मारपीट की और उसके पास से नकदी व मोबाइल लूट लिया और धमकी देते हुए फरार हो गयें घायल छात्र को परिजन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। मोहल्ला शिवनगर निवासी संजीव पुत्र रामप्रसाद ने
बताया कि गतरात्रि वह अपने दोस्त शिवा के साथ ट्यूशन पढ़कर पैदल घर लौट रहा था। मोहल्ले के समीप ही करीब आधा दर्जन युवकों ने उन्हें घेर लिया और उससे मारपीट शुरू कर दी। संजीव का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो युवकों ने उस पर लाठी डंडों व लात घूंसों से हमला कर दिया और उसके जेब में रखे 200 रूपए और मोबाइल लूट लिया तथा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। घायल संजीव ने चिकित्सालय में उपचार कराया और घटना की सूचना पुलिस को दे दी।