तपस्वी जैन मुनियों ने दिया अंहिसा का संदेश
रुद्रपुर,2 सितम्बर। हर इंसान को अहिंसा से दूर रहकर हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए यही मानवता है। यह बात जैनमुनि श्री रोहित मुनि जी महाराज एवं तपस्वी श्री श्रेयांस मुनि जी महाराज ने जैन समाज द्वारा इंदिरा कालोनी रामलीला मैदान में मित्रमिलन, जन्माष्टमी एवं एकासना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं का मार्गर्शन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सभी को मांस मदिरा से दूर रहना चाहिए और सत्य की राह पर चलना चाहिए। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल,एसएस जैन सभा के प्रधान प्रवीण जैन, विनीत जैन, जयभगवान जैन, बारूमल जैन, अमरनाथ जैन, अशोक जैन, ऋषि जैन, पवन जैन, सुभाष खंडेलवाल, देवीशंकर अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सूरजभान जिंदल, राजेश श्यामपुरिया, तजिंदर सिंह विर्क, कैलाश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, गगन बाधवा दिनेश खंडेलवाल, बबलू सागर, अजय नारायण, बंटी कोली, कृष्णा सहित तमाम लोग थे।