शहरी विकास मंत्री से नजूल भूमिवासियों को बचाने की गुहार
देहरादून। रूद्रपुर की विभिन्न बस्तियों से देहरादून पहुंचे दर्जनों लोगों ने बीती शाम विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, नगर विकास मंत्री मदन कौशिक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से मुलाकात कर नजूल भूमि पर बसे लोगों को उजाड़े जाने से बचाने की गुहार लगाई। रूद्रपुर के भदईपुरा, इंदिरा बंगाली कालोनी, शिवनगर, जगतपुरा, इंदिरा कालोनी, रम्पुरा आदि क्षेत्रें से देहरादून पहुंचे दर्जनों लोगों और तमाम भाजपाईयों ने देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने नजूल भूमि पर बसे लोगों को बचाये जाने की गुहार लगाते हुए कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद नजूल भूमि पर बसे हजारों लोगो के आशियानों पर तलवार लटक गयी है जिससे लोगों में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर नजूल भूमि पर बसे लोगों पर कार्रवाई हुई तो हजारों लोग बेघर हो जायेंगे। विधायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री को अलग-अलग अलग ज्ञापन सौंपकर कहा कि रुद्रपुर की 80प्रतिशत आबादी पिछले 30-40वर्षों से नजूल भूमि पर निवास एवं व्यापार कर रही है। कई परिवारो ने पिछले कुछ वर्षाे में सरकारी की नीति के अंतर्गत फ्रीहोल्ड भी करा लिया है। फ्रीहोल्ड नीति के अंतर्गत सरकार को करोड़ों रूपये भी राजस्व के रूप में प्राप्त हुए हैं। अब ऐसे लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है।अदालत के आदेश के बाद लोगों में उहापोह की स्थिति बनी हुयी है। उन्होंने कहा कि व्यापक जनहित में हाईकोर्ट का सम्मान करते हुए इस मामले का त्वरित समाधान निकाला जाना चाहिए। साथ ही ठुकराल ने हाईकोर्ट के आदेश
पर रूद्रपुर बाजार में अतिक्रमण हटाने के अभियान के पश्चात अव्यस्थित हुए रुद्रपुर में एक बड़ी कार्ययोजना के तहत विकास कार्याे से शहर के सौन्दर्यीकरण करने का भी आग्रह किया। ठुकराल ने बताया कि रूद्रपुर नगर निगम के पास 20 करोड़ रुपये का फंड भी है लेकिन अभी तक रूद्रपुर बाजार के सौंदर्यीकरण और बाजार को व्यवस्थित बनाने के लिए कोई कार्ययोजना नहीं बनायी गयी है। इससे रूद्रपुर में व्यापारियों का कारोबार बुरी तरह चौपट हो गया है। मुख्यमंत्री रावत और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने रूद्रपुर की विभिन्न बस्तियों से आये लोगों को नजूल भूमि के मामले में जनहित में कोई रास्ता निकालने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में भाजपा के विधानसभा संयोजक के के दास, पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी, गोविंद राय, महेन्द्र आर्य, चंद्रसेन चंदा, लालमन कोली, अजय यादव, जगदीश सुाीजा, राजकुमार भुसरी, भुवन गुप्ता, विरेन्द्र तिवारी, गजेन्द्र रस्तौगी, ऋषिकांत टीटू, लक्की सुखीजा, अनुज रस्तौगी, देवेन्द्र गुप्ता, मोर सिंह यादव, दिलजोत सिंह बाजवा, सूर्यप्रताप भंडारी, हेतराम, रामपाल, राधे मिश्रा, मनोज रस्तौगी, राकेश यादव, विजय पाल सिंह, आनन्द शर्मा, ललित बिष्ट आदि भी शामिल थे।