नजूल मामले घिनौना खेल बंद करे कांग्रेस नेता : ठुकराल

विधायक ने कहा नजूल भूमि मामले का होगा सकारात्मक समाधान

0

रुद्रपुर। नजूल भूमि से हजारों लोगों को उजाड़े जाने के कयासों के बीच विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज पुनः जनता के बीच पहुंचकर लोगों को भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार गरीबों को नहीं उजड़ने देगी, नजूल भूमि के मामले का सकारात्मक समाधान निकाला जाएगा। साथ ही ठुकराल ने कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधते हुए नजूल भूमि के मामले में पर्दे के पीछे से घटिया राजनीति करने और अब मामले में राजनैतिक रोटियां सेकने का आरोप भी लगाया। आज देहरादून से वापिस लौटे विधायक राजकुमार ठुकराल ने जगतपुरा श्यामाप्रसाद मुऽर्जी नगर में आयोजित जनसभा में कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं नगर विकास मंत्री मदन कौशिक से नजूल भूमि के मुद्दे पर विस्तृत वार्ता हुई है। नजूल भूमि पर रह रहे हजारों परिवारों के आशियानों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री रावत ने गंभीरता दिखाई है और आश्वस्त किया है कि सरकार जनहित में हाईकोर्ट का सम्मान करते हुए सकारात्मक समाधान निकालेगी। उन्होंने कहा है कि जनहित में सरकार नजूल भूमि के सम्बंध में उचित फैसला लेगी। श्री ठुकराल ने कहा कि गरीबों को उजड़ते देऽ कुछ कांग्रेसी राजनैतिक रोटियां सेकने के लिए आतुर हैं अपनी राजनैतिक जमीन ऽो चुके लोग अपनी हार का बदला निरीह जनता से लेना चाहते हैं वह पर्दे के पीछे से सेवाराम नामक व्यत्तिफ़ जिसने हाईकोर्ट में रिट दायर की थी उसे हर तरह से मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सेवाराम पूर्व कांग्रेसी पार्षद का रिश्तेदार है जिसका इस्तेमाल बदले की भावना से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे से घिनौना खेल खेलने वालों को जनता के सामने बेनकाब किया जाएगा। इस दौरान दिलीप अधिकारी ,राधेश शर्मा, अर्जुन विश्वास, आनंद शर्मा, बंटी कोली, अंकित चंद्रा ,हरिश्चंद्र,विपुल सरकार, भगवान दास,उदल सिंह, डालचंद, नारायण सिंह प्रसाद,तारक, रोमन विश्वास, उदय सरकार, संतोष रंग, अरुण विश्वास ,रामकिशोर ,श्याम पद मंडल ,मोहित कुमार,बाबूराम, अश्वनी, विश्वनाथ गुप्ता ,रंजीत सिंह ,मनोज कुमार ,महेश कुमार, जितेंद्र कुमार, दीपक,नीलम गंगवार ,अमोल ,महिपाल, प्रेम, सन्नी ,सोना ,महिपाल ,विपिन शर्मा, मूसा सरकार ,ऽुदीराम, महेंद्र साहनी ,मिथिलेश देवी, सीता देवी ,कलावती प्रजापति, बाबूराम,तोताराम प्रजापति, सुशीला, राजकुमार, राजकिशोर, दिनेश चौधरी ,महेंद्र राम ,नमिता,कंचन, लक्की,सुऽदेव, राम श्री, देवी चंद ,रामकली, प्रेम शंकर ,प्रीति दत्ता ,अंजू, अजय राम, विनोद कुमार सैनी ,गजेंद्र सिंह राणा ,अशोक ,राजेंद्र कुमार ठाकुर, पंकज मलिक, हरिराय, छोटे लाल प्रजापति ,अनिल कनौजिया ,पप्पू कनौजिया ,रजत शर्मा , डिंपी सरकार, शंकर, नौबत राम बजाज ,संतोष कमाल ,राजकुमार, ललित सिंह बिष्ट, बन्टी कोली, विधायक प्रतिनिधि राजेश ग्रोवर, विधायक प्रवत्तफ़ा आशीष छाबड़ा, संजय ठुकराल आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.