महिला ने मकान मालिक पर लगाया रेप के प्रयास का आरोप
छात्र हुई लापता,प्रॉपर्टी कार्यालय से चोरी का प्रयास, युवक दबोचा
रुद्रपुर,31 अगस्त। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में घर में अकेली महिला किरायेदार के कमरे में घुसकर मकान मालिक द्वारा रेप करने के प्रयास का मामला सामने आया है। महिला ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी है। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि वह अपने पति के साथ क्षेत्र में किरायेदार के रूप में रहती है। मकान मालिक उसके कमरे में आते जाते उसे देखकर गंदे इशारे करता है। जब इसकी शिकायत पति से की तो मकान मालिक ने पति से मारपीट कर उसे उठा लेने की धमकी दी। महिला ने तहरीर में बताया है कि मकान मालिक ने पूर्व में उसके पति से 30हजार रूपए उधार लिये थे। बार बार मांगने के बाद भी रूपए वापस नहीं किये। विगत दिवस जब वह घर में अकेली थी तो मकान मालिक कमरे के भीतर आ घुसा और जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश की। उसने शोर मचाना शुरू किया। जिस पर मकान मालिक उसे छोड़कर चला गया साथ ही धमकी दी कि दिये गये रूपए वापस नहीं मिलेंगे। यदि पुलिस से शिकायत की तो उठवा लूंगा और बाहरी युवकों को बुलाकर रेप करवा दूंगा। महिला का आरोप है कि मकान मालिक ने पति के ठेले को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच श्ुारू कर दी है।
छात्र हुई लापता
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से अपने घर से दिनेशपुर स्थित विद्यालय गई छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी। आजादनगर ट्रांजिट कैंप निवासी प्रेमपाल शर्मा पुत्र छोटेलाल ने बताया कि उसकी 16वर्षीय पुत्री सीमा दिनेशपुर स्थित रेड रोज पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्र है। रोज की तरह सीमा गत प्रातः भी घर से रवाना हुई थी लेकिन सायंकाल तक घर नहीं लौटी। चिंता होने पर जब पुत्री के संबंध में स्कूल से जानकारी ली तो अवगत कराया गया कि सीमा स्कूल नहीं आयी। इससे परिजनों में चिंता व्याप्त हो गयी। प्रेमपाल ने बताया कि इसके पश्चात पुत्री की सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन की जा चुकी है लेकिन उसका अभी तक कहीं कोई पता नहीं चला। पुलिस ने सूचना के आधार पर लापता छात्र की खोजबीन शुरू कर दी है।
प्रॉपर्टी कार्यालय से चोरी का प्रयास, युवक दबोचा
रुद्रपुर,31 अगस्त। गत प्रातः भगत सिंह चौक गल्ला मंडी मार्ग स्थित प्रॉपर्टी कार्यालय से नकदी चोरी कर रहे युवक को मौके पर दबोच लिया लेकिन वह किसी तरह हाथ छुड़ाकर मौके से भागने में कामयाब रहा। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान कर सायंकाल उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की रपट दर्ज करा दी गयी है। दर्ज रपट में भगत सिंह चौक गल्ला मंडी रोड निवासी कमल बंसल पुत्र चन्द्रसेन ने कहा है कि उसका भगत सिंह चौक गल्ला मंडी रोड पर जैन प्रॉपर्टीज नाम से प्रतिष्ठान है। 30 अगस्त की प्रातः एक व्यक्ति चोरी के इरादे से कार्यालय के भीतर जा घुसा और शीशे के केबिन में रखे कैशबॉक्स में से नकदी चोरी करने लगा। सीसी टीवी फुटेज में उसकी हरकत नजर आने पर उसे मौके पर पकड़लिया। तभी युवक किसी तरह बचकर भागने में कामयाब हो गया। कमल का कहना है कि सीसी टीवी फुटेज को देखने पर युवक की पहचान गंगापुर रोड रूद्रपुर निवासी हरजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह के रूप में की गयी। सायंकाल जब वह बाजार में घूम रहा था लोगों की मदद से उसे दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कमल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हरजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।