मुख्यमंत्री से मिले ठुकराल, आशियानों को बचाने के लिए भरोसा दिलाया

0

रूद्रपुर। नजूल भूमि पर बसे लोगों को उजाड़े जाने से बचाने के लिए रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने कसरत तेज कर दी है। इस सिलसिले में उन्होंने दिल्ली में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और हरिद्वार में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर नजूल भूमि पर बसे लोगों को बचाने की मांग की। साथ ही रूद्रपुर बाजार में फुटपाथ और नाली निर्माण शीघ्र शुरू करने की मांग भी उठाई। रूद्रपुर से बीती शाम दिल्ली रवाना हुए विधायक राजकुमार ठुकराल ने  दिल्ली स्थित उत्तराऽंड सदन में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर की। उन्होंने सीएम ने रुद्रपुर नजूल भूमि पर बसे 20हजार से अधिक परिवारो के आशियानों को बचाये जाने की गुहार लगाई। ठुकराल ने सीएम को बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद लोगों में उजाड़े जाने का खौफ है। उन्होंने बताया कि रूद्रपुर शहर 80 प्रतिशत नजूल भूमि पर बसा है। चार दशक से लोग नजूल भूमि पर आशियाने बनाकर रह रहे हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद इन्हें आशियाने छिनने का भय सता रहा है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोग सरकार की नजूल नीति के अंतर्गत अपने भूखण्डों को फ्रीहोल्ड करा चुके हैं और कई लोगों ने 25 प्रतिशत पहली किश्त के रूप में जमा करा दिये हैं। अब नजूल भूमि पर बसे लोग सरकार की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। ठुकराल ने मुख्यमंत्री से रूद्रपुर मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटने के बाद पैदा हुई अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए वहां पर फुटपाथ और नाली निर्माण शीघ्र शुरू कराने की मांग की। मुख्यमंत्री ने विधायक ठुकराल को आश्वस्त किया कि सरकार सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर नजूल भूमि के मामले में कोई न कोई हल निकाल लेगी इसे लेकर सरकार गंभीर है। सीएम ने मुख्य बाजार में भी निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने की बात कही। बाद में विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज इन्हीं मुद्दों को लेकर हरिद्वार में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक से भी मुलाकात की। श्री कौशिक ने भी विधायक को आश्वस्त किया है। विधायक ठुकराल ने बताया कि नजूल भूमि के मुद्दे को लेकर आज रूदपुर की विभिन्न बस्तियों से भी लोग देहरादून पहुंचे है। इन लोगों की आज शाम तक सीएम त्रिवेन्द्र रावत और नगर विकास मंत्री मदन कौशिक से मुलाकात कराई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.