उत्तराखंड में अखिलेश यादव ने किया चुनावी शंखनाद

0

रुद्रपुर।देवभूमि उत्तराखण्ड में समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुट होकर अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ें और पार्टी की नीतियों से अवगत करायें ताकि निकाय एवं लोकसभा चुनाव तक समाज वादी पार्टीको मजबूत आधार मिल सके। यह बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां बिलासपुर मार्ग स्थित एक होटल के सभागार में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट होकर आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जायें और पार्टी प्रत्याशियों को ऐतिहासिक जीत दिलायें। यादव ने कहा कि देश में समाजवाद का कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा कि धीरे धीरे उत्तराखंड में संगठन को इतनी मजबूती दिलायें कि आगामी हर चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रिकार्ड मतों से जीत हासिल करें और प्रदेश में सपा की सरकार गठित हो और यहां से सभी सांसद सपा से चुने जायें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने उत्तर प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्य कराये। चार शहरों में मेट्रो ट्रेन चलवाई जबकि भाजपा सरकार अपने अब तक के कार्यकाल में मेट्रो ट्रेन शुरू नहीं करा पायी है। श्री यादव ने उत्तर प्रदेश में अपने कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की तथा कहा कि यदि उत्तराखंड में सपा की सरकार गठित होती है तो निश्चित रूप से सम्पूर्ण पर्वतीय क्षेत्र का भी चहुंमुखी विकास संभव हो सकेगा। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पर्वतीय क्षेत्रें में विकास कार्य न होने के कारण हजारों युवा पलायन करने को मजबूर हैं। उन्हें अपने ही राज्य में रोजगार नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आम जनता को समझाती है जबकि इसके विपरीत भाजपा आम जनता को बहकाने का काम करती है। श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी कर आम जनता की मुसीबतें बढ़ायीं और इससे देश को कुछ भी हासिल नहीं हुआ। अखिलेश ने सभा में मौजूद सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया। सभा को पार्टी के कई वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान अरशद खां, राजेंद्र चौधरी, विकास यादव, तजिन्दर सिंह विर्क, राम सिंह सागर, डॉ- रेखा यादव, सत्यनारायण सचान, जावेद, रामू वालिया, शोएब अहमद, कुलदीप रावत, आभा बर्थवाल, अकरम पठान, हाजी नन्ने, नसीम खान, शाहाब खान, अरबाज खान, नाजिम खान आदि मौजूद थे।
पूर्व सीएम के सामने सपा कार्यकर्ताओं में नोंक झोंक
रुद्रपुर,31 अगस्त। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा जब पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया जा रहा था इसी दौरान कई कार्यकर्ता उत्साहित होकर मंच के आगे पहुंच गये और उन्होंने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये। जिससे उनके भाषण में जब रूकावट पैदा होने लगी तो पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व पूर्व मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी तुरन्त कार्यकर्ताओं के पास आ पहुंचे और उन्हें शांत होकर पूर्व मुख्यमंत्री का भाषण सुनने को कहा। जिसके पश्चात कार्यकर्ता शांत होकर मंच के आगे जमीन पर बैठ गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.