वादा खिलाफी पर विधायक ठुकराल का पुतला जलाया
रुद्रपुर,30 अगस्त। नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक देने का वादा पूरा न करने के खिलाफ आज भदईपुरा में राजेश सिंह व विजय यादव के नेतृत्व में मोहल्लेवासियों ने विधायक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर उनके पुतले को आग के हवाले किया। राजेश ने कहा कि नजूल भूमि में बसेहजारों परिवारों को उजाड़े जाने के उच्च न्यायालय द्वारा अ शदेश दिये गये हैं जबकि विधायक ठुकराल ने चुनाव के दौरान नजूल भूमि पर बसे लोगों से वादा किया था कि वह सभी को मालिकाना हक दिलायेंगे जिसके आधार पर उन्हें भारी जनसमर्थन मिला। लेकिन आज विधायक इस मुद्दे पर खामोश हैं। विजय ने कहा कि जो नजूल नीति कांग्रेस सरकार ने बनायी थी वह जनहित में थी लेकिन भाजपा ने सरकार के आते ही उसे निरस्त कर दिया और नई जनविरोधी नजूल नीति बना दी जिसे उच्च न्यायालय ने निरस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनहित में धरातल पर कोई काम नहीं किया और झूठ के सहारे सत्ता हासिल की। उन्होंने कहा कि यदि नजूल भूमि पर बैठे गरीब लोगों को न्यायालय की ढाल बनाकर उजाड़ा गया तो इसके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष किया जायेगा। इस दौरान संजय, सुंदर, इंदर, मुकेश, ताहिर, सतीश, अनिल,गोविंद, प्रकाश, नंद किशोर, मिढईलाल, गुरबाज सिंह, छत्रपाल, राजपाल, लक्ष्मण गंगवार, विजय यादव, अबरार, श्याम कोली, राजन, गुड्डू यादव, हरीश यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।