नाबालिग स्कूटी सवारों ने सिपाही को मारी टक्कर

0

रुद्रपुर,30 अगस्त। आज प्रातः डीडी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार नाबालिग बच्चों ने वाहन रोके जाने पर असंतुलित होकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी और मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर दोनों बच्चों को पकड़कर स्कूटी कब्जे में ले ली। घायल पुलिस कर्मी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसके बायें हाथ में फ्रैक्चर बताया गया है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला भूतबंगला निवासी दो नाबालिग बच्चे स्कूटी पर सवार होकर काशीपुर बाईपास मार्ग की ओर से तीव्र गति से जा रहे थे। डीडी चौक पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी राजेंद्र प्रसाद पुत्र बीआर टम्टा निवासी पुलिस लाइन ने अपने साथी होमगार्ड जसमोर सिंह के साथ जब उन्हें रूकने के लिए इशारा किया तो स्कूटी सवार बच्चों ने रूकने के बजाय स्कूटी और तेजी से चला दी जिससे राजेंद्र प्रसाद को टक्कर मारते हुए स्कूटी सवार बच्चे वहां से भागने लगे। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरन्त स्कूटी का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर किच्छा बाईपास मार्ग पर स्कूटी को कब्जे में लेकर दोनों बच्चों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। इधर यातायात पुलिसकर्मी राजेंद्र प्रसाद के हाथ में गंभीर चोट आ जाने के कारण उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। सूचना मिलते ही यातायात पुलिस सीओ सुरजीत कुमार, इंस्पेक्टर मनीष शर्मा सहित सीपीयू के कई उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी भी जिला चिकित्सालय आ पहुंचे। चिकित्सकों ने राजेंद्र के बायें हाथ में फ्रैक्चर बताया है और प्राथमिक उपचार के उपरान्त उन्हें रेफर कर दिया।पुलिस हिरासत में लिये गये दोनों बच्चों से पूछताछ कर रही है जिनकी उम्र करीब 12वर्ष बतायी गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.