इनरव्हील क्लब ने आयोजित कीं प्रतियोगिताएं

0

रुद्रपुर। इनरव्हील क्लब द्वारा आज नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके विजेता बच्चों के साथ साथ सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किये गये। मुख्य अतिथि के रूप में बनवासी छात्रवास के व्यापक जोशी, मोनिका अरोरा व गिन्नी श्रीधर निर्णायक की भूमिका में मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्लब प्रेजीडेंट रूकमण अग्रवाल, सचिव नीलम राय व बीना अग्रवाल आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके पश्चात कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों ने देशभक्ति गीत व कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय प्लास्टिक के हानिकारक प्रभाव था। गायन प्रतियोगिता में कासिम प्रथम, अनाअली अंसारी द्वितीय व अलीमा तृतीय रही। चित्रकला प्रतियोगिता में सर्वजीत कौर प्रथम, अजीमा सैफी द्वितीय व उदित वर्मा तृतीय रहे। जबकि समूह गायन प्रतियोगिता में शील विद्या निकेतन प्रथम व विद्यासागर स्कूल द्वितीय रहे। क्लब प्रेजीडेंट रूकमण अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा समय समय पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं जिसके माध्यम से उनमें छिपी कला प्रतिभाओं को निखारकर सामने लाया जाता है। उन्होंने कहा कि इनरव्हील क्लब का उददेश्य हमेशा जनहित व सामाजिक कार्यों के साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्रओं की प्रतिभाओं को भी निखारना है। संचालन तनवी गोयल ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया साथ ही सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये। कार्यक्रम में 10 विद्यालयों के करीब 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान सीमा राय, विनीता सिंघल, लक्ष्मी अग्निहोत्री, रश्मि सिंघल, सीमा अरोरा, हरेंद्र कौर, भूपेंद्र कौर, रूपा अग्रवाल,राजरानी गुप्ता,ओम सिंघल, मनोज अग्निहोत्री, आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.