खिलाड़ियों के चयन में स्थानीय युवाओं को मौका दे सरकार: यूकेडी
देहरादून। प्रदेश में अंतराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। विजय हजारे ट्रॅाफ़ी में हिस्सा लेने के लिए राज्य क्रि केट टीम के लिए चयन ट्रायल मंगलवार से आरंभ हो गए है। पहले दिन खिलाड़ियों ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी व विकेट कीपिंग के ट्रायल में हिस्सा लिया। बताया जा रहा है कि चयनकर्ताओं ने ट्रायल के पहले दिन करीब दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इधर यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री सुशील कुमार ने खिलाड़ियों के चयन को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पलायन की समस्या को दूर करने के लिये युवाओं को मौका दिया जाना चाहिये। लेकिन जिस प्रकार मनमाने तरीके से बाहरी खिलाड़ियों को चयनित किया जा रहा है उससे स्थानीय प्रतिभाओं को मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ओपन ट्रायल प्रक्रिया में सरकार और खेल अधिकारियों की मनमनानी से प्रदेश के युवओं को वंचित रखा जा रहा है। यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री सौरभ आहूजा ने कहा कि चयन प्रक्रिया में फ़जी कागजों से बाहरी खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा है। टीम चयन के लिये भ्रष्टचार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि चयन में धाांधाली बंद नहीं की गई तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। इससे पूर्व भारी संख्या में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर चयन प्रक्रिया के खिलाफ़ पुतला फ़ूंक कर विरोध जाहिर किया। इस दौरान जय प्रकाश, राजेंद्र सिंह, पंकज पुरोहित,राजू, सुशील ध्यानी,प्रताप सिंह, धर्मेंद्र आदि मौजूद थे।