अपराधों का अड्डा बना हल्द्वानी
हत्या और डकैती की तीसरी बड़ी वारदात से पुलिस के उड़े होश, पुलिस तंत्र के खिलाफ आक्रोश
हल्द्वानी/रूद्रपुर। जिले में हत्या, लूट और डकैती, चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस सुरक्षा के लाख दावें को धता बताते हुए बेखौफ बदमाश जहां घर में घुसकर लूटपाट मचा रहे हैं वहीं दरिंदगी की हदें पार करते हुए निर्मम तरीके से हत्याकांड को अंजाम दे रहे है। इससे पूर्व भी हल्द्वानी ेमें ही दो और बड़ी डकैती की घटनायें हो चुकी है। इस बार भी पिछली वारदात से मिलती जुलती घटना दोहराकर बदमाशों ने पुलिस अफसरों को खुली चुनौती दे डाली है। गौर हो कि एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के लाख दावे के बाद भी डकैती की घटनाओं का खुलासा नहीं हो रहा है। इधर रूद्रपुर में हुई डकैती की वारदातों का भी पुलिस अभी खुलासा नहीं कर पायी है। हांलाकि हल्द्वानी और रूद्रपुर पुलिस दोनो स्थानों पर हुई लूट और हत्याकांड को एकसाथ जोड़ते हुए घटना का खुलासा किया था। पुलिस ने कुछ अपराधियों को पकड़ा था। लेकिन पुलिस के इस खुलासे को लेकर भी सवाल उठ रहे थे। पुलिस की कहनी के पीछे कभी छैमार गैग का हाथ तो कभी किसी अन्य गैंग की बात सामने आयी थी। जबकि अब एक बार फिर उसी तर्ज पर एक और घटना हो गई। पिछले कुछ ही महिनों में सिलसिलेवार डकैती और हत्याकांड की वारदातों से भय का माहौल व्याप्त हो रहा है। जबकि वारदातों का खुलासा नहीं होने से भी नगरवासियों में पुलिस के प्रति भरोसा उठ रहा है। बीती रात्रि बदमाशों ने गोरापड़ाव हरिपुर पूर्णानंद गांव में एक मां की हत्या कर दी जबकि उसकी बेटी को भी बुरी तरह से घायल कर फरार हो गये। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी दत्त मां की तीमारदारी के लिए सोमवार रात करीब नौ बजे अस्पताल चले गए थे। घर पर उनकी पत्नी पूनम पांडेय 45 एवं बेटी अर्शी पांडेय 21 थे। पुलिस ने बताया कि पूनम की हत्या गोली और धारदार हथियार से की गई है। जबकि अर्शी के सिर पर चोट मारी है। हत्यारों ने घर में बंधे कुत्ते की भी हत्या की है। जाते समय घर से स्कूटी और एक बंदूक भी साथ ले गए हैं। हत्या के बाद घर में लूटपाट भी की गई है। सभी आलमारी एवं सूटकेस, वक्सों को खंगाला गया है। आईजी पूरन सिंह रावत ने पूरी घटना की जानकारी जुटाते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देर्शित किया है। उन्होंने बताया कि अर्शी की हालत गंभीर तो है, लेकिन स्थिर बनी है। उसके सिर तथा श्वास नली में कुछ दिक्कत आ रही है। एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने दावा किया है कि घटना का जल्दी ही खुलासा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना लूट की लग रही है, लेकिन पुलिस हर कोण से जांच कर रही है। आसपास के लोगों से बातचीत के बाद पुलिस को कई तरह की जानकारी मिली हैं। उन्होंने कहा कि घटना को किसी जान पहचान या घर में आते जाते रहने वाले व्यक्ति या व्यक्तियों ने अंजाम दिया है। इस बीच गोरापड़ाव की इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
हत्याकांड में किसी पेशवर गिरोह के जुड़े होने से पुलिस का इंकार
हल्द्वानी। गौरापड़ाव में महिला की हत्या और डकैती की घटना की जानकारी मिलते ही आईजी, एसएसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फारेंसिक टीम और खोजी कुत्तों ने बारीकी से जांच की। पुलिस इस हत्याकांड में किसी पेशवर गिरोह के जुड़े होने से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि सीसी टीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि हत्यारा घर में दरवाजा खुलवा कर घुसा है। इससे इस बात की संभावना ज्यादा है कि वह कोई परिचित था। आसपास के लोगों ने यह भी बताया कि मृतका का बेटा आदित्य बीटेक करने के बाद कलकत्ता में किसी एक कंपनी में तैनात है। जबकि अर्शी नैनीताल डीएसबी में बीएसी की छात्र है। पूछताछ में पता चला है कि इस परिवार में आये दिन काफी लड़ाई झगड़ा होता था। पुलिस इस बिंदु की भी गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है। पुलिस अफसरों ने बताया कि मृतका के पति ने कोतवाली हल्द्वानी में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट सौंप दी है। एफआईआर में पीड़ित ने कहा है कि अपराधी 34 बोर की लाइसेंसी बंदूक, स्कूटी, जेवरात, नगदी भी ले गए हैं। हालांकि इसके बारे में पूरी जानकारी पूनम के पास होनी की बात की है। एसएसपी ने घटना की जांच के लिए एक
साथ चार टीम गठित कर बदमाशों की धड़पकड़ शुरू कर दी है।