मुख्यमंत्री ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिये नर्देश
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को टिहरी जाने को कहा
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी जिले के कोट गांव में भूस्खलन की घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत बचाव कार्य करने के निर्देश दिये हैं। एसण्डीण्एमण् घनसाली से प्राप्त सूचना के अनुसार बूढ़ाकेदार के पास स्थित कोट गांव में भू.स्खलन की चपेट में एक घर आने से आठ लोग दब गये हैं। अब तक स्थानीय लोगों की मदद से तीन डेड बाॅडी निकाली जा चुकी हैं। जिलाधिकारी टिहरी श्रीमती सोनिका ने घटना स्थल पर जाकर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। एसडीआरएफ व क्यूआरटी द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। इधर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने जिलाधिकारी टिहरी को निर्देश दिये हैं कि शीघ्र ही घायलों की उचित इलाज की व्यवस्था एवं अनुमन्य आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाय।उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री रुप्रीतमऋसिंह ने जनपद टिहरी गढ़वाल के रुबूढाकेदार में हुई भारी बरसात एवं बादल फटने की घटना से हुए जान.माल की हानि पर दुःख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से पीडितों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराये जाने एवं राहत एवं बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्सूरज राणा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधमण्डल को राहत एवं बचाव कार्यों में स्थानीय प्रशासन की सहायता के लिए शीघ्र घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये। उन्होंने स्थानीय जिला प्रशासन एवं घटना स्थल पर मौजूद भिलंगना प्रमुख श्री विजय गुनसोला से दूरभाष वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया तथा पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्यायए पूर्व विधायक श्री विक्रम सिंह नेगीए पूर्व जिलाध्यक्ष श्री शांति भट्ट एवं कांग्रेस नेता श्री आकाश कृषाली जो घटना स्थल के लिए रवाना हो गये हैंए से भी इस सम्बन्ध में दूरभाष पर वार्ता कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।