दहेज उत्पीड़न में भाजपा नेत्री समेत तीन नामजद
गदरपुर/रूद्रपुर। कम दहेज लाने की ऽातिर नवविवाहिता को लाऽों रुपए की नगदी एवं गाड़ी लाने के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में भाजपा नेत्री उसके पुत्र और पति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक मनिहारी गली गदरपुर सोहन सिंह ने 6 मई 2017 को अपनी पुत्री शोभना का विवाह मेट्रोपोलिस कॉलोनी रुद्रपुर निवासी पीयूष भाटिया के साथ किया था, जिसमें अपनी सामर्थ्य के मुताबिक दान-दहेज और कार ऽरीदने के लिए 7 लाऽ रुपये की नकदी भी दी थी। विवाह के कुछ समय बाद से ही शोभना को उसके ससुरालवालों द्वारा कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। शोभना ने अपने पिता सोहन सिंह को इसकी जानकारी दी। उन्होंने ससुराल वालों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, परंतु उन्होंने उनकी एक न सुनी और 10 लाऽ रुपए की नगदी एवं स्कोर्पियो गाड़ी दिए जाने की मांग की। सोहन सिंह ने उनको 18 सितंबर 2017 को 50 हजार रुपये भी दिए, परंतु उनका दिल नहीं पसीजा। 12 जनवरी 2018 को उन्होंने शोभना को मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिसपर सोहन सिंह ने पंचायत आदि करके मामले को सुलझाने की गरज से शोभना को उसके ससुराल भिजवा दिया परंतु उसके ऊपर अत्याचारों में कोई कमी नहीं आई। 6 अगस्त 2018 को भी शोभना के साथ उसके ससुराल वालों ने मारपीट करते हुए गला घोटकर मारने की कोशिश की, जिस पर शोभना ने बमुश्किल ऽुद को उनसे बचाते हुए 1090 हेल्पलाइन पर फोन किया जिस पर सिडकुल चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा उसको वहां से ले जाकर उपचार कराया गया। सोहन सिंह ने शोभना के साथ हो रहे अत्याचारों के बारे में एसएसपी डा- सदानंद दाते को भी अवगत कराया, जिन्होंने मामले की जांच के बाद आरोपियों के िऽलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सोहन सिंह ने थाना गदरपुर में शोभना के ससुराल वालों के िऽलाफ तहरीर सौंपकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शोभना के पति पीयूष भाटिया, ससुर मनमोहन एवं सास भाजपा नेत्री के िऽलाफ धारा 498-ए, 323, 324, 377, 506 एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।