आश्रम की भूमि पर चौकी बनाने की आशंका से भड़की संगत
रुद्रपुर। ग्राम सम्पतपुर स्थित बाबा प्रेमनाथ आश्रम की ऽाली पड़ी जमीन पर पुलिस चौकी बनाये जाने से आशंकित सैकड़ों लोग आज आश्रम में एकत्रित हुए एवं विधायक राजकुमार ठुकराल के समक्ष आक्रोश जताया। उनका कहना था कि आश्रम के साथ पुलिस चौकी का निर्माण होना जायज नहीं है। इस भूमि के पीछे शमशान घाट स्थित है और वहाँ पर पुलिस चौकी का निर्माण जनभावनाओ के विपरीत है। मामले की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देऽते हुए विधायक ठुकराल ने एसएसपी -डा सदानन्द दाते से फोन पर वार्ता कर मामले से अवगत कराया एवं चौकी निर्माण हेतु अन्यत्र स्थान चिन्हित करने हेतु वार्ता की। डा- दाते ने कोतवाल कैलाश भट्टð को आश्रम की संगत से वार्ता करने एवं मौका मुआयना करने हेतु भेजा। विधायक ठुकराल एवं कोतवाल श्री भट्टð ने संगत की भावनाओं को समझा एवं भूमि का मौका मुआयना किया। उन्होंनेें संगत को आश्वस्त किया कि आश्रम को पुलिस प्रशासन हर सम्भव सहयोग देगा और कोई भी कार्य संगत एवं जनभावनाओ के विपरीत नहीं होगा। विधायक ठुकराल एवं कोतवाल ने पुलिस चौकी निर्माण हेतु अन्यत्र स्थान को भी जाकर देऽा एवं मौका मुआयना किया। ठुकराल ने कहा कि एसएसपी दाते से मिलकर अन्यत्र चिन्हित की गई भूमि से अवगत कराया जायेगा। बता दे कि पूर्व में इसी भूमि पर भूमाफियाओ के कब्जे के प्रयास को विधायक ठुकराल ने विफल किया था जिसे सैकड़ों संगत के द्वारा कारसेवा के माध्यम एवं विधायक ठुकराल जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज के द्वारा नदी से हो रहे भू कटाव को पिचिंग करवा जमीन को सुरक्षित कर आश्रम को सौंपा था। श्री ठुकराल द्वारा आज जमीन को आश्रम हेतु पार्किंग एवं काँवरियो हेतु विश्राम स्थल बनाये जाने की घोषणा की। इस दौरान सुरेश परिहार, राजेश बजाज, विजय शर्मा, जगदीश सुऽीजा, राजू भुसरी,विपिन शर्मा बिट्टðू, विनोद बत्र,रमेश लाल वैद्य, अनिल वैद्य, मनोज छाबड़ा, मनीष छाबड़ा, धर्मवीर शर्मा, पुरुषोत्तम छाबड़ा, दर्शन लाल छाबड़ा,मदनलाल,सतीश कक्कड़, राजकुमार मक्कड़,सोमनाथ छाबड़ा, जीतसिंह कालरा, सुभाष मक्कड़, राकेश हुडिया, राकेश सेतिया, प्रेम बठला, बंटी कालरा, कृष्णलाल चावला, चिमनलाल छाबड़ा, राजू बेहड़, मदन लाल कक्कड़, सुधीर बाठला, गुलशन बठला,सर्वजीत सिंह, अजय सहगल,बीना बेहड़, मीनू हुडिया, श्वेता छाबड़ा, प्रीती छाबड़ा, सीना सेतिया, दर्शना रानी, रेऽा मक्कड़, किरन रानी सनी छाबड़ा, विधायक प्रवत्तफ़ा आशीष छाबड़ा ,ललित सिंह बिष्ट, सुबोध सक्सेना आदिमौजूद थे।