नजूल नीति: हाईकोर्ट की सख्ती,सरकार ने शुरू किया मंथन
नजूल पर बसे लोगों को नहीं उज़डने दूंगाःठुकराल
देहरादून। नजूल भूमि पर कई वर्षां से बसे कब्जेदारों को हटाने को लेकर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी से सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। हाईकोर्ट के सख्त रवैये से जहां प्रदेशभर के नजूलभूमि पर काबिज परिवारों में दहशत है वहीं सरकार भी इस मसले का हल निकालने के लिये तैयारी में जुट गई है। सूत्रों की माने तो जल्द ही राज्य सरकार नजूल नीति को लेकर बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर रही है। इधर कब्जेदारों की नजरें अब नैनीताल हाईकोर्ट में सरकार की तरफ से दिये जाने वाले शपथ पत्र पर टिक गई है।गौर हो कि उच्च न्यायालय के आदेश पर कई क्षेत्रें में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है। जिसके चलते प्रदेश की भाजपा सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से अभी लोग उबरे भी नही थे कि ऊपर से नजूल भूमि पर बसे लोगों को हटाये जाने के आदेश ने लोगों की नींद उड़ा दी है। प्रदेश में देहरादून, हरिद्वार,ऊधमसिंहनगर और नैनीताल स्थित नजूल भूमि पर हजारों परिवार बसे हुये है। कई दशकों से नजूल भूमि पर रह रहे कई लोगों द्वारा सरकार की फ्री-होल्ड नीति के तहत नजूल भूमि को फ्री-होल्ड कराये जाने के लिये आवेदन के साथ 25 प्रतिशत की धनराशि भी जमा करवा रखी थी। लेकिन एक मामले की सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय द्वारा सरकार की फ्री-होल्ड नीति को ही निरस्त कर दिया और वर्ष 2009 में लाई गई फ्री-होल्ड नीति के तहत किये गये सभी फ्री-होल्ड को ही निरस्त करने के आदेश दे दिये। यही नही उच्च न्यायालय ने भविष्य में आने वाली सभी फ्री-होल्ड नीति पर ही रोक लगा दी। उच्च न्यायालय के इस आदेश के बाद नजूल भूमि पर बसे हजारों लोगों की नींद उड़ गई और उन्हे अपने आशियाने उजड़ने का भय सताने लगा। इसके साथ ही रूद्रपुर के भूतबंगले में नजूल भूमि पर 14 हजार से अधिक बसे परिवारों को हटाने जाने के उच्च न्यायालय के आदेश के बाद तो नजूल भूमि पर बसे लोगों के नीचे से तो जमीन ही खिसक गई। मामला गंभीर होता देख अब सरकार की भी नींद खुल गई है। बताया जाता है कि सरकार द्वारा तीन-चार दिनों में ही नजूल भूमि पर बसे लोगों के लिये कोई रास्ता निकालने के लिये मंथन शुरू कर दिया है। यदि सरकार नजूल भूमि पर बसे लोगों को बचाने में कामयाब हो जाता है तो एक ओर जहां लोगों का आशियाना उजड़ने से बच जायेगा तो वही भाजपा को भी आगामी चुनाव में इसका जमकर लाभ मिलेगा। बहरहाल सरकार द्वारा नजूल भूमि पर गंभीरता दिखाने से शीघ्र ही इसके समाधान की उम्मीद जग गई है।
नजूल पर बसे लोगों को नहीं उज़डने दूंगाःठुकराल
रुद्रपुर।क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि नजूल भूमि पर बसे हजारों लोगों को उजड़ने नहीं दिया जायेगा। नजूल भूमि पर लोगों को उजड़ने से बचाने के लिए वह निरन्तर मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री से वार्ता कर रहे हैं। श्री ठुकराल ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद नजूल भूमि पर बसे हजारों परिवारों पर उजड़ने की तलवार लटक रही है लेकिन वह अपनी सरकार से नजूल भूमि पर बसे परिवारों को बचाने के लिए निरन्तर बातचीत कर रहे हैं और शीघ्र ही सरकार लोगों को बचाने के लिए रास्ता निकाल लेगी।