कांग्रेस में फूट रहा गुटबाजी का ज्वार भाटा
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के प्रवक्ता को छुटभैये नेता ने भेजे धमकी व अश्लील गाली लिखे मैसेज,पुलिस को दी तहरीर
देहरादून 27 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी का ज्वार भाटा फूट रहा हैं। नये प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह को प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं की गुटबाजी ने शर्मशार कर दिया है जिससे वह पिछले दिनों आहत भी दिखे। राजधानी देहरादून में पिछले दिनो वह दूसरी बार पहुंचे थे। जबकि इस बार मामला रूद्रपुर से उठाया गया था। हांलाकि अब उसे मैनेज करने का प्रयास चल रहा है। लेकिन अब ताजा मामला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट को लेकर सामने आ रहा है। सोशल मीडिया में पिछले कई दिनों से लगतार कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी कहीं न कहीं अपनी ही बची खुची साख को बट्टा लगाने में पीछे नहीं हट रहे है। लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश कांग्रेस का आलाकमान अभी तक कोई अनुशासनात्मक कदम उठाने की जहमत नहीं उठा पाये। आलम यह है कि आये दिन जिस गुटबाजी के ज्वार में कांग्रेस का हर कोई छोटा बड़ा नेता खुलकर बगावती तेवर दिखाने में पीछे नहीं रह रहे। वहीं कांग्रेस सुप्रीमो राहुल की लाख कोशिश के बाद भी पार्टी में अनुशासन की कमी दूर नहीं हो रही है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के करीबी युवा नेता पंकज रतूड़ी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश आलाकमान से ठोस कार्यवाही करने की मांग की है। उनका कहना है कि कांग्रेस की मजबूती के लिये सभी वरिष्ठजनों का सम्मान करना युवा नेताओं का कर्तव्य होना चाहिये जबकि कुछ कांग्रेस के ही साथी गुटबाजी को हवा देकर अपनी मर्यादाओं को भूल गये हैं। पार्टी में अनुशासन की कमी को स्वीकार करते हुए पंकज ने कहा कि संगठन में आखिर ऐसी अभद्रता और अनुशासनहीनता करके ऐसे छुटभैया नेता कें्रदीय नेताओं के साथ ही प्रदेश प्रभारी को क्या संदेश देना चाहते है। इतना ही नहीं कांग्रेस प्रदेश सचिव पंकज ने पुलिस को दी तहरीर में देहरादून के एक कांग्रेस नेता नवीन पयाल पर जान से मारने की धमकी देने और गाली गलौच करने का आरोप लगाया है। तहरीर के अनुसार देर रात्रि करीब ढाई बजे जब उनके फोन पर 8279524097 नंबर से अभद्र भाषा में लिखा हुआ मैसेज आया। मैसेज में मा बहिन की गालियां और कांग्रेस के वरष्ठि नेताओं को दो कौड़ी का नेता होने व इनका साथ देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। कांग्रेस नेता पंकज ने मामले की सूचना आला नेताओं को दी है साथ ही उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कराने और सुरक्षा देने की मांग की है। बताया जा रहा है कि उक्त नंबर की जांच की गई तो यह मैसेज भेजने वाला खुद कांग्रेस का प्रदेश सचिव निकला। ऐसे में समझा जा सकता है कि कांग्रेस में गुटबाजी का ज्वार भटा किस कदर फूट रहा है जो सूबे की सियासत में दम तोड़ रही पार्टी के लिये बड़ी मुशीबत बन जायेगी। गौर हो कि प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में गुटबाजी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अब तो नेताओं ने अपनी जुबान के साथ ही अनुशासनहीनता की हदें पार कर दी है। चुनाव सिर पर हैं और पार्टी में गुटबाजी तेज हो रही है जिससे प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ ही कांग्रेस आलाकमान के लिये भी मुश्किले खड़ी हो सकती है। अब देखना होगा कि पार्टी नेताओं के बीच इस असंतोष को आला नेता मैनेज कर पाते हैं या अनुशासन का डंडा चलाकर ऐसे अशिष्ट नेताओ को पार्टी से बाहर किया जाता है या नहीं ।
‘‘पार्टी के सचिव उनसे अभद्रता पर उतारू हो गये हैं। यहां तक कि उन्होंने मुझसे मां बहिन की गाली गलौच भी की गई। जिससे आहत होकर मामले की शिकायत पुलिस को लिखित रूप से भी दे दी है।’’
पंकज रतूड़ी, कांग्रेस नेता