नजूल भूमि पर अतिक्रमण के मामले में सुनवाई अब 4 को
नैनीताल। रूद्रपुर के भदईपुरा में नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाये जाने के मामले में सचिव आवास आरके सुधांशु और जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर डा- नीरज खैरवाल आज उच्च न्यायालय में उपस्थित हुये। माननीय न्यायाधीश ने इस मामले में शपथपत्र दाखिल करने का आदेश दिया है। अब इस मामले की सुनवाई आगामी 4 सितम्बर को होगी। गौरतलब है कि रूद्रपुर निवासी सेवा राम ने वर्ष 2016 में जनहित याचिका दायर की थी। जिसमें उसके द्वारा सरकारी भूमि पर बसे 14154 परिवारों को मामला उठाया गया था। जिस पर उच्च न्यायालय द्वारा सरकारी भूमि पर बैठे सभी लोगों को हटाये जाने का आदेश दिया गया था। लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन न होने पर सेवाराम ने पुनः उच्च न्यायालय की शरण ली। जिस पर माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा सचिव आवास और जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर को उच्च न्यायालय में पेश होने के आदेश दिये गये थे। आज इस मामले में सुनवाई के बाद न्यायालय द्वारा शपथपत्र प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया हैं अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 सितम्बर को होगी।