राफेल घोटाले में मोदी सरकार भागीदारः खेड़ा
नैनीताल। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवत्तफ़ा पवन ऽेड़ा राफेल सौदे में हजारों करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला। कहा कि प्रधानमंत्री समेत पूरी केंद्र की सरकार विपक्ष के किसी सवाल का जवाब नहीं देती है। उन्होंने तंज कसा कि कांग्रेस ने जब रफेल सौदे का सवाल उठाया तो रक्षा मंत्री चुप हैं, मगर अनिल अंबानी का धमकी भरा नोटिस आ गया। बोले 2012 में यूपीए सरकार ने 126 लड़ाकू विमान का सौदा किया। एक विमान की कीमत 526 करोड़ थी। 108 विमानों में टेक्नोलॉजी ट्रांसफर होनी थी और 18 फ्रांस से आने थे, मगर मोदी ने अचानक 126 विमान को घटाकर 36 ले आए और कीमित प्रति विमान 1670 करोड़ कर आए। उन्होंने कहा कि पीएम ने देश के ईमानदार करदाता का पैसा अपने उद्योगपति साथी पर लूटा दिया। इस सौदे से देश को 41 हजार करोड़ का नुकसान हुआ। उन्होंने इस मामले में रक्षा मंत्री पर भी देश के साथ झूठ बोलने का भी आरोप मढ़ा। उन्होंने पीएम को चौकीदार के बजाय भागीदार की संज्ञा देते हुए सफाई भी दी कि बोफोर्स कोई घोटाला था ही नहीं। कहा कि मोदी राज में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। किसान आत्महत्या को मजबूर है। जीएसटी ओ नोटबंदी से छोटे व लघु उद्योगों की कमर टूट गई। लोकतंत्र ऽतरे में पड़ गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आम चुनाव परिणाम के बाद प्रधानमंत्री का चुनाव होगा। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष डॉ- इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव में दो करोड़ रोजगार नहीं दो करोड़ नौकरी की बात कही थी, मगर मोदी राज में नौकरियों को छीना गया। यह भी कहा कि मोदी राज में आरोपित होने ले बाद भी मंत्रियों ने इस्तीफे नहीं दिए। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, पूर्व विधायक सरिता आर्य, मारुति साह, गोपाल बिष्ट, त्रिभुवन फर्त्याल, डॉ हरीश बिष्ट, सचिन नेगी, कमलेश तिवारी, सूरज पांडेय, अनुपम कबड़वाल, गजाला कमाल, मुन्नी तिवारी आदि मौजूद रहे।