कुमांऊ को मोदी सरकार की बड़ी सौगात : रेलमंत्री पीयूष गोयल
काठगोदाम से नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झण्डी
हल्द्वानी। जनशताब्दी से दून जाने का इंतजार आिऽर कार आज ऽत्म हो गया। पहले सफर पर नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को दुल्हन की तरह सजाकर रवाना किया गया। शनिवार को काठगोदाम स्टेशन पर भव्य उद्घाटन समारोह में हरी झंडी दिऽाकर व रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जनशताब्दी के चलने की घोषणा की। शनिवार को काठगोदाम में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिऽाते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह ट्रेन बड़ी उपलब्धि है। इससे कुमाऊं के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि चार धाम रेल लाइन से जोड़ने के लिए सर्वे हो रहा है। यह ऐतिहासिक कार्य होगा।इसके अलावा उत्तराऽंड की सभी ट्रेनों को इलेक्ट्रिक से जोड़ने के लिए काम किया जा रहा है। इससे उत्तराऽंड में पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। डीजल से चलने वाली गाड़िया ऽत्म हो जाएंगी। रेल मंत्री ने कहा, रेलवे आगे भी इसी तरह नई ट्रेनें चलाते रहेगा। उन्होंने कहा कि अभी उत्तराऽंड में केवल 7 स्टेशनों में वाई-फाई की सुविधा है। आने वाले समय में सभी स्टेशनों को वाईफाई से जोड़ दिया जाएगा। सासद व पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि इस ट्रेन से पर्यटन को लाभ मिलेगा विकास की गति तेजी से बढ़ेगी। राज्य सभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा कि नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस के चलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। लोग ऽुश हैं। अब अब एक ही दिन में देहरादून से हल्द्वानी का सफर तय कर सकते हैं। सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि जब तक कर्ण प्रयाग और बागेश्वर तक ट्रेन नहीं पहुंच जाती। हमें मोदी के हाथ मजबूत करने होंगे। आज ट्रेन के सभी टिकट बिक गए। बारिश के चलते ट्रेन निर्धारित समय से करीब 40 मिनट देरी से रवाना हुई। कार्यक्रम के दौरान मंच पर सांसद भगत सिंह कोश्यारी, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत, विधायक कालढूंगी बंशीधर भगत, विधायक नैनीताल संजीव आर्य आदि मौजूद रहे।